नसबंदी करा चुका था पति, पत्नी की प्रेग्नेंट होने की खबर सुन उड़ गए होश, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Woman pregnant after husband's vasectomy: एक मामला सामने आया जहां पति ने अपनी नसबंदी करवाई, इसके 23 दिन बाद उसकी पत्‍नी प्रेग्‍नेंट  हो गई

नसबंदी करा चुका था पति, पत्नी की प्रेग्नेंट होने की खबर सुन उड़ गए होश, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Woman pregnant after husband's vasectomy

Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: October 14, 2022 9:09 pm IST

Woman pregnant after husband’s vasectomy: आपको सुनने में अजीब लगेगा कि क्‍या पुरुष नसबंदी के बाद महिला में प्रेग्‍नेंसी संभव है? डॉक्‍टरों का मानना हैं कि ऐसा बिल्‍कुल संभव है। यही कारण है कि पुरुष नसबंदी के बाद भी 3 महीने तक परहेज रखने की सलाह दी जाती है। हाल में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां पति ने अपनी नसबंदी करवाई, इसके 23 दिन बाद उसकी पत्‍नी प्रेग्‍नेंट  हो गई। जिसके बाद से पति-पत्नी दोनों ही इस घटना के बाद हैरान रह गए।

पिंक कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही कपूर खानदान की ये बेटी, देखें वायरल तस्वीरें

नसबंदी के 23 दिन बाद प्रेग्नेंट हुई पत्नी

Woman pregnant after husband’s vasectomy: कपल ने वीडियो बनाकर अपनी कहानी दुनिया को साझा की।  एक रिपोर्ट के मुताबिक, शादीशुदा दंपति अंबर और कैनेडी के साथ यह अजीबोगरीब घटना हुई। अंबर ने जैसे ही प्रेग्‍नेंसी की जांच की, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बल्कि पति कैनेडी ने अपनी पत्‍नी की प्रेग्‍नेंसी से 23 दिन पहले ही नसबंदी करवाई थी। स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों ने बताया कि नसबंदी पूरी तरह से प्रभावी होने पर कुछ सप्‍ताह का समय लगता है। ब्रिटेन की नेशनल हेल्‍थ सर्विस के मुताबिक, नसबंदी 3 महीने बाद पूरी तरह कारगर हो पाती है। नसबंदी प्रोसीजर करवाने के बाद आपको सीमेन के सैंपल देना होता है। सैंपल में स्‍पर्म है या नहीं, इस बात की जांच की जाती है। यह टेस्‍ट इस बात की पुष्टि करता है कि सीमेन, स्‍पर्म फ्री है या नहीं। इसके बाद ही नसबंदी सफल मानी जाती है। फिर चाहें तो शख्‍स गर्भ‍निरोधक चीजों का उपयोग बंद कर सकता है।

 ⁠

दिवाली से पहले दुकानदारों को जोरदार झटका! नगर पालिका ने 20 से अधिक दुकानों को किया सील, जानें वजह

नसबंदी के 3 महीने तक रखनी होती है परहेज

Woman pregnant after husband’s vasectomy: NHS ने यह भी बताया कि कुछ पुरुषों में नसबंदी के बाद भी कम संख्‍या में स्‍पर्म बनते रहते हैं, लेकिन इस बात की संभावना बहुत कम होती है कि इससे महिला पार्टनर प्रेग्‍नेंट हो। वहीं इस बारे में दिल्‍ली के सफदरजंग अस्‍पताल में प्रसूति और स्‍त्री विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉक्‍टर दिव्‍या पांडे ने बताया, कि इस बात की संभावना इसलिए भी रहती है, क्‍योंकि स्‍पर्म अधिवृषण में स्‍टोरड रहते हैं। यही कारण है कि नसबंदी के 3 महीने तक परहेज रखने की दी जाती है। इसके बाद सीमेन का एनालिसिस होता है, फिर नसबंदी का सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। ऐसे में कपल इस पीरियड में संबंध बनाना चाहता है तो उसे गर्भनिरोधक वस्‍तुओं का इस्‍तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

राजधानी के इस इलाके में हुआ धमाका! बम की चपेट में आई यात्री बस, इतने यात्रियों की मौत

वीडियो पर आए कमाल के रिएक्शन

Woman pregnant after husband’s vasectomy: कपल टिकटॉक पर @kennedyandme यूजरनेम से अपने वीडियो शेयर करता है और उनके साढ़े चार लाख टिकटॉक फॉलोअर हैं। कपल ने टिकटॉक पर जो वीडियो बनाया, उसे अब तक 11 लाख से अधिक व्‍यूज मिल चुके हैं। अंबर ने वीडियो में ही बताया कि वह प्रेग्‍नेंट हो गई हैं। अंबर और कैनेडी के इस वीडियो पर कई यूजर्स ने रिएक्‍शन दिए। यूजर्स ने लिखा कि यह घटना उतनी दुर्लभ नहीं है, जितना कपल सोच रहा है। एक शख्‍स ने कमेंट में लिखा कि उनके साथ भी ऐसा हो चुका है, नसबंदी के बाद भी उनका बच्‍चा हो गया वहीं एक यूजर ने यह लिखा कि मैं वो बच्‍चा हूं जो नसबंदी के बाद हुआ।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में