Orchestra Dancer Wedding Video: स्टैज डांसर को देखते ही प्यार कर बैठा युवक, सीधे मंच पर चढ़कर भर दी मांग, बना ली अपनी दुल्हनिया, वीडियो वायरल
Orchestra Dancer Wedding Video: स्टेड डांसर को देखते ही प्यार कर बैठा युवक / Image Source: X
- पहली नजर के प्यार को हमेशा के लिए यादगार बना दिया
- स्टेज पर चढ़कर लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया
- वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
पटना: Orchestra Dancer Wedding Video कहते हैं न कि पहली नजर का प्यार हमेशा याद रहता है। लेकिन बिहार के एक शख्स ने पहली नजर के प्यार को हमेशा के लिए यादगार बना दिया। जी हां युवती को देखते हुए युवक को प्यार हो गया और उसने आव देखा न ताव और सीधे युवती की मांग भर दी। दोनों की शादी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Orchestra Dancer Wedding Video दरअसल बिहार में इस वक्त शादियों का सीजन चल रहा है। शादी में मेहमानों के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। इसी आर्केस्ट्रा में एक लड़की नाच रही थी। युवक को यह लड़की पहली नजर में ही पसंद आ गई। युवक लड़की से इतना प्रभावित हुआ कि उसने बिना देर किए स्टेज पर चढ़ गया। उसके हाथ में सिंदूर था। उसने सबके सामने लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया। इस तरह उसने लड़की को अपनी पत्नी स्वीकार कर लिया।
सोशल मीडिया पर इस जोड़े को ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं। लोग लड़के की हिम्मत की दाद दे रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि जहां लोग आर्केस्ट्रा में नाचने वाली लड़कियों को गलत नजर से देखते हैं, वहीं इस युवक ने लड़की को अपनी पत्नी बनाकर उसे सम्मान दिया है। यह वाकई काबिले तारीफ है। हालांकि वायरल वीडियो बिहार के किस जिले का है, पता नहीं चल सका है। ना ही लड़के के बारे में कोई जानकारी मिल पाई है।
बिहार में स्टेज डांस चल रहा था ! बहुत देर से एक युवक बंगाल की खूबसूरत डांसर को निहार रहा था ! डांसर भी इंटरेस्टेड थी फिर क्या युवक ने भरी स्टेज पर डांसर की मांग में सिंदूर भर दिया ! दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे!
बिहार में कल लोन वाली शादी चर्चा में थी आज डांसर वाली शादी चर्चा में… pic.twitter.com/Rj8Mj8awBC
— ShivRaj Yadav (@shivaydv_) February 13, 2025

Facebook



