मजनू की छेड़छाड़ से परेशान युवती ने की चप्पल से धुनाई, देखिए वीडियो

मजनू की छेड़छाड़ से परेशान युवती ने की चप्पल से धुनाई, देखिए वीडियो

मजनू की छेड़छाड़ से परेशान युवती ने की चप्पल से धुनाई, देखिए वीडियो
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: July 14, 2018 8:16 am IST

बुरहानपुर एक मजनू की छेड़छाड़ से परेशान युवती ने सब्र खो देने के बाद उसे जो मजा चखाया, उसका गवाह सारा इलाका बना। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

घटना शहर के कोतवाली थाना के राजघा क्षेत्र की बताई जा रहा है जहां अक्सर एक युवक आते जाते युवती से छेड़छाड़ करता था, फब्तियां कसता था। शुक्रवार शाम युवती अपने किसी काम से जा रही थी। युवक ने फिर उससे छेड़छाड़ की और फब्तियां कसी। युवती ने विरोध किया तो उसने बेशर्मी से जवाब दिया।

 ⁠

यह भी पढ़ें : मप्र-छत्तीसगढ़ के कांग्रेस अध्यक्ष और प्रभारी मिले राहुल से, ये हुई चर्चा

बस फिर क्या था, युवती के सब्र का बांध टूट गया। उसने अपनी चप्पल उतारी और युवक की जो धुनाई की कि वहां मजमा लग गया। आसपास के लोग जमा हो गए और पूरी बात जानकर सभी ने मजनू पर अपना हाथ साफ किया।

देखिए वीडियो

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में