8 जनवरी 2018 का राशिफल, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे | Horoscope of 8th January 2018, know what your stars say

8 जनवरी 2018 का राशिफल, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

8 जनवरी 2018 का राशिफल, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 11:02 AM IST, Published Date : January 8, 2019/2:50 am IST

मेष राशि

बिजनेस लेनदारी रूक सकती है

आर्थिक स्थिति में दो तरफा परेशानी होगी

बजट बनाकर कार्य करना होगा

उपाय

1.ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें

2.सूक्ष्म जीवों को आहार दें

 

वृषभ

परिचित व्यक्ति का सहयोग आपकी परेशानियों को दूर करेगा

दुर्व्यसनों पर नियंत्रण रखना होगा

संतान की ओर से अनुकूल परिणाम आएंगे

उपाय

1.श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें

2.मीठा बच्चों के बीच बांटे

 

मिथुन –

व्यापार, नौकरी में स्थिति मध्यम रहेगी

कामकाज में सुधार करना होगा

क्रोध, उत्तेजना पर संयम रखें

निवृत्ति के लिए –

1.ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें

2.दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें

 

कर्क –

व्यवहार में आलस्य और विवाद के कारण हानि

आर्थिक कष्ट के बावजूद भी खर्चो का बढ़ना मानसिक संताप कारण

किसी प्रकार के विरोध का सामना करना पड़ सकता है

निवारण के लिए –

1.ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें

2.धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें

 

सिंह –

पडोसियों से विवाद संभव

संषय की स्थिति तथा मानसिक अशांति

इगो के कारण रिष्तो में खटास संभव

सूर्य के उपाय करें –

1.प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर…. अध्र्य देते हुए….. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें

2.गुड़.. गेहू…का दान करें

 

कन्या –

कैश की कमी से कोई काम रूक सकता है

स्वास संबंधी बीमारी के कारण परेशानी

कष्ट निवृत्ति हेतु

शुक्र के उपाय –

  1. ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें
  2. माँ महामाया के दर्शन करें
  3. चावल, दूध, दही का दान करें

 

तुला

विवाह तय होने की शुभ सूचना मिल सकती है

नये अवसर की संभावना

अधीरता का त्याग करें चोट की संभावना

उपाय –

1.ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें

2.सूक्ष्म जीवों की सेवा करें

 

वृश्चिक –

आय से ज्यादा अचानक खर्च आने के कारण मन खिन्न रहेगा 

सहयोगियों से कुछ मन-मुटाव हो सकता है

उग्रता के कारण को कम करने के लिए

उपाय –

  1. हनुमानजी दर्षन और जाप करें
  2. बच्चों को टाॅफी खिलायें

 

 

धनु –

दोस्तो के साथ मौज-मस्ती के कारण परिवार से तनाव

कर्तव्यपालन में संकल्पित होने से प्रशंसा

वर्तमान स्थिति तथा घरेलू वातावरण में परिवर्तन

उपाय

1.लाल पुष्प, गुड, गेहू का दान करें

2.आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करे

 

मकर –

सुबह से ही मन में मानसिक अशांति रह सकती है

परिवार में बेवजह विवाद कर सकते हैं

आलस्य और एकाग्रता की कमी हो सकती है

उपाय करें

1.ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें

2.मूली का दान करें 

 

कुंभ –

अपरांह से स्वास्थ्यगत कष्ट संभव

दोस्तो के सहयोग से राहत प्राप्त होगी

कार्य में विलंब से हानि

शांति के लिए –

1.ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें

2.सूक्ष्म जीवों की सेवा करें

 

मीन –

नये रिष्तें बनेंगे

निवास स्थान से संबंधित कार्य संभव

अचानक कार्य के समय वाहन में दिक्कत

बचाव के लिए –

1.उॅ नमः शिवाय का जाप करें

2.   दूध, चावल का दान करें

 
Flowers