Aaj ka Mausam: लू के बीच होगी तेज आंधी और बारिश… प्रदेश के 27 जिलों के लिए IMD ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट
Aaj ka Mausam: लू के बीच होगी तेज आंधी और बारिश... प्रदेश के 27 जिलों के लिए IMD ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट

Aaj ka Mausam/Image Credit: IBC24 File
- मध्यप्रदेश में जल्द होगी मानसून की दस्तक
- प्रदेश के 27 जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
- मौसम विभाग ने लू के साथ आंधी और बारिश की संभावना जताई
Aaj ka Mausam: भोपाल। मध्यप्रदेश में जल्द ही मानसून की दस्तक होने वाली है। मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे में कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, 15 जून तक मानसून एमपी पहुंच जाएगा। प्रदेश के 27 जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
लू के साथ आंधी और बारिश की संभावना (MP Weather Update)
मौसम विभाग ने लू के साथ आंधी और बारिश की संभावना जताई है, जिसमें दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी आगर मालवा, मंदसौर, गुना नीमच ,ग्वालियर, अशोकनगर शिवपुरी, पन्ना, दमोह, सागर, नर्मदापुरम, बेतूल, हरदा बुरहानपुर ,खंडवा ,खरगोन बड़वानी शामिल हैं।
प्रदेश में गर्मी का प्रकोप जारी
बीते बुधवार को प्रदेश में गर्मी का प्रकोप जारी रहा। ग्वालियर सहित कई शहरों में तापमान 44 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया। बता दें कि, छतरपुर जिले का नौगांव सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, गुना में तापमान 44.5 डिग्री, ग्वालियर और शाजापुर में 44.2 डिग्री और शिवपुरी व टीकमगढ़ में 44 डिग्री सेल्सियस रहा।