Road Accident In UP/Image Credit: IBC24 File
Surajpur Accident News: सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। डीजल टैंकर ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार 10 साल के बच्चे की मौत हो गई है तो वहीं, मां की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे अंबिकापुर रेफर किया गया है।
बता दें कि, घटना के बाद टैंकर चालक फरार हो गया था। हालांकि, मामले में कड़ाई से जांच करते हुए लटोरी पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। भटगांव थाना क्षेत्र के कपसरा इलाके की यह घटना बताई जा रही है।
Surajpur Accident News: इस घटना के बाद घर में मातम पसर गया है। हादसे में गंभीर रूप से घायल स्कूटी सवार महिला का इलाज जारी है। महिला की हालत को देखते हुए उसे अंबिकापुर रेफर किया गया है, जहां इलाज जारी है।