MP Weather Update: अलर्ट! अगले दो दिन में मौसम में होने जा रहे बड़े बदलाव, एक्टिव होने जा रहा नया वेदर सिस्टम
MP Weather Update जनवरी से पहले नई वेदर सिस्टम से बदलेगा मौसम, बादलों की आवाजाही, कई जिलों में बारिश के आसार
MP Weather Alert Today
MP Weather Update: भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। लेकिन आने वाले कुछ दिनों में फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलने वाला है। 2023 की बिदाई बारिश के साथ होगी। महीने के अंत में 29-30 को सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ से प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदलने की उम्मीद है। जिसके बाद 30-31 को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है जो कि 2 जनवरी तक चलेगा।
आने वाले दिनों में बारिश के आसार
MP Weather Update: नए साल का आगमन तापमान में गिरावट के साथ कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिलेगा। नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 29 दिसंबर से मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। 30 दिसंबर से दो जनवरी तक प्रदेश के कई शहरों में बादल छाने के साथ बारिश की संभावनाएं बन रही है। एक-दो जनवरी को कई शहरों में अच्छी वर्षा होने के भी आसार हैं।
अगले 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम
MP Weather Update: नए साल में उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग में बादल रहेंगे और बूंदाबांदी भी होने का अनुमान है। जनवरी में उत्तरी हवाएं रफ्तार पकड़ने के साथ ही प्रदेश में एक बार फिर से कड़ाके की ठंड का दौर शरू हो जाएगा।
MP Weather Update: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार बुधवार को प्रदेश के छतरपुर, टीकमगढ़, निमाड़ी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, जिले में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
MP Weather Update: वही रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, मंदसौर, गुना, श्योपुरकलां, शिवपुरी, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास में भी हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान है।
MP Weather Update: नीमच, अशोकनगर, विदिशा, भोपाल, शाजापुर और आगर मालवा में भी मध्यम से घना कोहरा देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Corona New Varient Precautions: कोरोना का नया वैरिएंट इन लोगों को बना रहा अपना शिकार, JN.1 से ऐसे करें खुद की सुरक्षा

Facebook



