CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अगले 24 घंटे में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना, घर से निकलने से पहले जानें ताजा अपडेट
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अगले 24 घंटे में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना, घर से निकलने से पहले जानें ताजा अपडेट
CG Weather Update | Photo Credit: IBC24
- प्रदेश में अब तक 349.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
- रायगढ़ जिले में सबसे ज्यादा 501.9 मि.मी. वर्षा
- अगले 24 घंटे में कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
रायपुर: CG Weather Update छत्तीसगढ़ में इस समय मौसम सुहाना बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली हैं, वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश से नदी, नाले उफान पर आ गए हैं। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए एक बार फिर भारी बारिश की संभावना जताई है।
READ MORE: Zomato share price: अभी बेचा तो हाथ मलते रह जाओगे! जोमैटो शेयर देने वाला है तगड़ा रिटर्न…
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बलौदाबाजार, बिलासपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, मुंगेली, रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़ बिलाईगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 349.9 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक रायगढ़ जिले में सर्वाधिक 501.9 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 167.3 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा में 264.6 मि.मी., सूरजपुर में 405.0 मि.मी., बलरामपुर में 465.8 मि.मी., जशपुर में 448.2 मि.मी., कोरिया में 383.3 मि.मी. और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 297.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। रायपुर जिले में 308.4 मि.मी., बलौदाबाजार में 305.9 मि.मी., गरियाबंद में 300.8 मि.मी., महासमुंद में 316.2 मि.मी. और धमतरी में 313.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।
बिलासपुर में 350.5 मि.मी., मुंगेली में 373.1 मि.मी., सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 353.5 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 460.0 मि.मी., सक्ती में 401.9 मि.मी., कोरबा में 448.0 मि.मी. और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 333.1 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड हुई है। दुर्ग जिले में 301.3 मि.मी., कबीरधाम में 247.8 मि.मी., राजनांदगांव में 289.7 मि.मी., मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 480.9 मि.मी., खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 245.7 मि.मी., बालोद में 371.6 मि.मी. और बस्तर जिले में 436.6 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड हुई है। कोंडागांव में 263.0 मि.मी., कांकेर में 365.5 मि.मी., नारायणपुर में 314.1 मि.मी., दंतेवाड़ा में 395.7 मि.मी., सुकमा में 205.5 मि.मी. और बीजापुर में 432.9 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।

Facebook



