cg weather update today: प्रदेश में अभी और गिरेगा तापमान, इन जिलों में चलेगी शीतलहर, घर से निकलने से पहले जान ले आज के मौसम का हाल
cg weather update today: राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई अन्य जिलों में एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
cg weather update today/Image Credit: IBC24 File Photo
- रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
- प्रदेश के कई जिलों में तापमान फिर 10 डिग्री से नीचे आ गया है।
- मौसम विभाग ने 10 से ज्यादा जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है।
cg weather update today: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई अन्य जिलों में एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दो दिनों की राहत के बाद एक बारे फिर से तापमान में कमी आनी शुरू हो गई है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान फिर 10 डिग्री से नीचे आ गया है। वहीं शनिवार रात से ही राजधानी में कड़ाके की पड़ रही है। (cg weather update today) वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश में शीतलहर चलने अनुमान जताया है। मौसम विभाग के इस अलर्ट ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। ऐसा इसलिए क्योंकि, अमूमन मकर संक्रांति के बाद तापमान बढ़ना शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार तापमान में कमी दर्ज की जा रही है। अब देखना होगा कि, तपमान में बढ़ोतरी कब से शुरू होगी।
इन जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट
cg weather update today: छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने, प्रदेश की राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर समेत 10 से ज्यादा जिलों में शीतलहर चलने और कड़ाके की ठंड पड़ने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, अंबिकापुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, बलरामपुर, जशपुर, (cg weather update) सरगुजा और दंतेवाड़ा जिले में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, शीतलहर चलने से इन जिलों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।
राजधानी में बढ़ेगी ठिठुरन
cg weather update today: वहीं मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर को लेकर एक और अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग ने 19 जनवरी यानी सोमवार को राजधानी में कड़ाके की ठंड पड़ने के साथ कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। (cg weather update today) मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, इसके बाद इसमें 1 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी संभव है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- LPG Cylinder Today Price: गैस सिलेंडर के दामों में बड़ा बदलाव!.. मिलेगी आम लोगों को महंगाई से राहत, जानें क्या है आज की ताजा कीमत
- Jharkhand Road Accident News: मातम में बदली बारात की खुशी, अचानक हुई 7 लोगों की मौत, जानें क्या हुआ ऐसा
- Chile Forest Fire Videos: यहां जंगलों में लगी आग में 15 की जलकर मौत.. रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे है 4000 दमकल कर्मी, देखे तस्वीरें

Facebook


