Chile Forest Fire Videos: यहां जंगलों में लगी आग में 15 की जलकर मौत.. रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे है 4000 दमकल कर्मी, देखे तस्वीरें
Chile Forest Fire Viral Videos: हैरानी की बात है कि, दो साल पहले, सैंटियागो के पास वालपाराईसो क्षेत्र में जंगल की आग में कम से कम 120 लोग मारे गए थे।
Chile Forest Fire Viral Videos || Image- Weather Monitor file
- चिली के जंगलों में भीषण आग
- 16 से ज्यादा लोगों की मौत
- 50,000 एकड़ क्षेत्र प्रभावित
सैंटियागो: दक्षिण अमेरिकी राज्य चिली में आग का कहर देखने को मिला है। यहाँ जंगलों में लगी आग से अबतक 15 से ज्यादा लोगों के मौत की खबर है। चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक ने उन सभी इलाकों में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है, जो इलाका आग से सबसे ज्यादा प्रभावित है। (Chile Forest Fire Viral Videos) राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक ने X पर एक पोस्ट में बताया, “लगातार जारी भीषण जंगल की आग को देखते हुए, मैंने दोनों क्षेत्रों में आपदा की स्थिति घोषित करने का फैसला किया है, सभी संसाधन उपलब्ध हैं।”
Hoy desde Concepción después de haberme reunido con alcaldes y gobernador de zona más afectada por incendios, me comuniqué con el Presidente electo José Antonio Kast para mantenerlo informado. Nos reuniremos mañana en La Moneda para compartirle información actualizada.
En…
— Gabriel Boric Font (@GabrielBoric) January 19, 2026
Aerial footage reveals massive Penco, Chile wildfire threatening over 3,000 homes
pic.twitter.com/m0Ccqp2fbQ
— DisasterAlert (@DisasterAlert2) January 18, 2026
50,000 एकड़ क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित
इस आग की वजह से राजधानी सैंटियागो से लगभग 500 किलोमीटर (300 मील) दक्षिण में स्थित नुब्ले और बायोबियो क्षेत्रों में कम से कम 16 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। कम से कम 20,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। सबसे भीषण आग तटीय शहर कॉन्सेप्सियन से सटे सूखे जंगलों में फैली है। आपदा अधिकारियों ने बताया कि लगभग 250 घर जलकर पूरी तरह ख़त्म हो गए हैं। स्थानीय मीडिया ने सड़कों पर जली हुई कारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है। साथ ही बताया कि, इन दोनों क्षेत्रों में अब तक आग से 20,000 हेक्टेयर (50,000 एकड़) क्षेत्र प्रभावित हुआ है।
चिली की वन एजेंसी, कोनाफ ने बताया कि रविवार को देशभर में कुल 24 जगहों पर आग लगी हुई है और हजारों दमकलकर्मी उस पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे। एजेंसी ने आगे बताया कि सबसे खतरनाक आग न्युबल और बायोबियो में लगी थी। चिली के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की गई है। (Chile Forest Fire Viral Videos) अगले दो दिनों में सैंटियागो और बायोबियो के बीच तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है। हैरानी की बात है कि, दो साल पहले, सैंटियागो के पास वालपाराईसो क्षेत्र में जंगल की आग में कम से कम 120 लोग मारे गए थे।
चिली की वन एजेंसी, कोनाफ ने बताया कि रविवार को देशभर में कुल 24 जगहों पर आग लगी हुई है और हजारों दमकलकर्मी उस पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे। एजेंसी ने आगे बताया कि सबसे खतरनाक आग न्युबल और बायोबियो में लगी थी। चिली के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की गई है। (Chile Forest Fire Viral Videos) अगले दो दिनों में सैंटियागो और बायोबियो के बीच तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है। हैरानी की बात है कि, दो साल पहले, सैंटियागो के पास वालपाराईसो क्षेत्र में जंगल की आग में कम से कम 120 लोग मारे गए थे।
⭕️Un importante despliegue de recursos terrestres y aéreos mantienen #CONAF y @Senapred en el combate de los incendios forestales que afectan al país, principalmente en las regiones de Ñuble y Biobío.
Junto a diversas compañías de Bomberos, la Corporación combate estos incendios… pic.twitter.com/tVX726Trbn
— CONAF – Corporación Nacional Forestal (@conaf_minagri) January 18, 2026
पाकिस्तान के मॉल में आग, 8 की जलकर मौत
पाकिस्तान के एक पुराने और विशाल शॉपिंग मॉल गुल प्लाजा में भीषण आग लगने से एक अग्निशमन कर्मी सहित छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए और कम से कम 18 लोग लापता हैं। (Chile Forest Fire Viral Videos) यह आग शनिवार रात करीब 10:45 बजे एमए जिन्ना मार्ग स्थित बहुमंजिला इमारत में लगी। सिंध के पुलिस महानिरीक्षक जावेद आलम ओधो के अनुसार, आग के समय मॉल में मौजूद 18 लोगों के नाम दर्ज थे, जो अब तक घायलों में शामिल नहीं हैं।
1200 दुकानें जलकर ख़ाक
ओधो ने बताया कि अब तक छह शव बरामद किए गए हैं और 24 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग की शुरुआत मॉल के तहखाने से हुई और तेजी से ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। कई घंटे बीत जाने के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। मॉल में करीब 1,200 दुकानें थीं, जिनमें ज्वलनशील सामान भरा हुआ था, जिससे आग और भी भयावह हो गई।
सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने कराची के आयुक्त को घटना की तत्काल जांच करने और आग लगने के कारणों पर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। प्रांतीय मंत्री शरजील इनाम मेमन ने कहा कि मृतक और घायल सभी लोग दम घुटने का शिकार हुए। वहीं, ‘रेस्क्यू 1122’ के अनुसार, बचाव कार्य के दौरान स्नोर्कल सीढ़ी से गिरने के कारण एक दमकलकर्मी की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
22 दमकल गाड़ियों ने बुझाई आग
रेस्क्यू 1122 के मुख्य परिचालन अधिकारी आबिद जलाल ने बताया कि आग पर लगभग 75 प्रतिशत तक काबू पा लिया गया है, लेकिन इमारत की जर्जर स्थिति के कारण लापता लोगों की तलाश अभी शुरू नहीं की जा सकी है। (Chile Forest Fire Viral Videos) उन्होंने कहा कि इमारत का पिछला हिस्सा पहले ही ढह चुका है और सामने का हिस्सा भी गिरने का खतरा है। इस समय 12 अग्निशमन कर्मी और 22 दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।
रेस्क्यू अधिकारियों के अनुसार, इमारत की बनावट बेहद जटिल है, जिसमें तहखाना, मेजेनाइन फ्लोर और सैकड़ों दुकानें हैं। हवादार ढांचे की कमी और बंद खिड़कियों के कारण अंदर भारी मात्रा में धुआं भर गया है, जिससे बचाव कार्य में कठिनाई हो रही है। आग से मॉल को भारी नुकसान पहुंचा है और यह लगभग 1.75 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ था।
गुल प्लाजा का निर्माण 1980 के दशक में हुआ था और यह किफायती सामानों के लिए बेहद लोकप्रिय था। दुकानदार संघ के प्रमुख अब्दुल कादिर ने व्यापारियों के नुकसान को लाखों रुपये का बताया। इस घटना पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
Gul Plaza right now. Many are in that building and fire brigade couldn’t extinguish the fire yet. People are waiting for the dead bodies now.
Disgusted, shattering and saddest moment to see humans burning alive. pic.twitter.com/eAowjoVkLD
— Waqas انگاریہ (@WaqasAalam) January 18, 2026
इन्हें भी पढ़ें:-
- उप्र: अधिकारियों ने सभी मतदान केन्द्रों पर एसआईआर से जुड़े कार्यों का आकलन किया
- उप्र: बम की सूचना पर विमान को आपात स्थिति में उतारा गया, निरीक्षण में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला
- शिंदे नीत शिवसेना के कई पार्षद मुंबई में भाजपा का महापौर नहीं चाहते: राउत का दावा
- उप्र: अखिलेश ने शंकराचार्य को स्नान से रोकने और समर्थकों की पिटाई की निंदा की
- सीरिया: सरकार ने ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज’ के साथ युद्धविराम की घोषणा की

Facebook


