CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, प्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज..CG Weather Update: Weather patterns changed in Chhattisgarh, there will be rain in these districts
CG Weather Update Today/Image Source- IBC24 File
- छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज,,
- प्रदेश के बस्तर संभाग के दक्षिणी भाग में होगी बारिश
- IMD ने जारी किया अलर्ट
रायपुर : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में बीते दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राज्य के कई हिस्सों में बादलों की लुका-छिपी देखी जा रही है, वहीं ठंडी हवाओं के बीच मौसम विभाग ने आज बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे तक मौसम इसी प्रकार बना रहेगा और कुछ इलाकों में ओले गिरने की भी संभावना है।
तापमान और संभावित परिवर्तन
CG Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में दिन का तापमान औसतन 35 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा। हालांकि, कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। विशेष रूप से बस्तर संभाग के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही, प्रदेश के बाहरी इलाकों में रात के तापमान में भी गिरावट देखी जाएगी, जिससे लोगों को ठंड का अनुभव होगा।
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव
CG Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होने के कारण प्रदेश में मौसम में बदलाव होने वाला है। अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा और मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा। फिर भी, बस्तर संभाग के दक्षिणी भाग में गरज-चमक देखी जा सकती है।
तापमान के आंकड़े
CG Weather Update : शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान दुर्ग में 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 13.6 डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी रायपुर में आज सुबह से तेज धूप और ठंडी हवाएं देखने को मिल रही हैं। मौसम विभाग ने रायपुर में मौसम मुख्यतः साफ़ रहने की संभावना जताई है, जहां अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

Facebook



