CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में चलेगी शीतलहर, पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कैसा रहने वाला है मौसम का हाल, जानें यहां
CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर शीतलहर की चेतावनी जारी की है।
CG Weather Update Today/Image Credit: IBC24
- छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल चुका है।
- ठंड ने पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिया है।
- मौसम विभाग ने उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में शीतलहर चलने की संभावना जताई है।
CG Weather Update Today: रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल चुका है। ठंड ने पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिया है। प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। प्रदेश में सुबह और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर शीतलहर की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने ठंड को ले कर येलो अलर्ट जारी किया है।
किस जिले में पड़ रही कितनी ठंड
CG Weather Update Today: प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान अम्बिकापुर में 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं राजनांदगांव में 8.5 डिग्री सेल्सियस, दुर्ग में 10.2 डिग्री सेल्सियस, जगदलपुर में 13.2 डिग्री सेल्सियस, पेंड्रा रोड में 10.4 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर 14.3 डिग्री सेल्सियस और राजधानी रायपुर रायपुर माना एयरपोर्ट 10.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
इन जिलों में शीत लहर का अलर्ट जारी
CG Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण छत्तीसगढ़ में तापमान में गिरावट हो रही है। उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है। इन जिलों में रायपुर, कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़ और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जैसे जिले शामिल है।
सबसे ठंडा रहा अंबिकापुर
CG Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में बीते कुछ दिनों में औसतन तापमान में गिरावट दर्ज हुई है और आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी। अंबिकापुर में 7.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किय गया है। मौसम विभाग का कहना है कि, उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Jammu-Kashmir Road Accident News: घाटी में हुआ भीषण हादसा, चार लोगों की हुई मौत, कई गंभीर रूप से घायल
- Pakistan Blast News: पाकिस्तान में फिर हुआ बड़ा धमाका, हादसे में कई लोगों की मौत और कई घायल, वीडियो देखकर आपकी भी रूह कांप जाएगी…
- Janjgir-Champa Fraud News: एक ही परिवार के लोगों ने मिलकर किया बड़ा कांड, एसपी तक पहुंची बात, जानें क्या है मामला

Facebook



