Pakistan Blast News: पाकिस्तान में फिर हुआ बड़ा धमाका, हादसे में कई लोगों की मौत और कई घायल, वीडियो देखकर आपकी भी रूह कांप जाएगी…
दक्षिणी पाकिस्तान में पटाखा कारखाने में विस्फोट, चार लोगों की मौत, 11 घायल
pakistan blast news/ image source: IBC24
Pakistan Blast News: कराची: दक्षिणी पाकिस्तान में एक पटाखा कारखाने में शनिवार को हुए शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गये। पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
⚡ #Hyderabad #Sindh : #Pakistani media says the blast occurred at a firecracker factory. In Pakistan, everything is magically explained away as a cylinder blast, firecracker mishap, or short circuit😅😅 pic.twitter.com/sn8gzK1NgC
— Rahul Tiwari (@RahultiwariMrj) November 15, 2025
हादसे में कई लोगों की मौत
Pakistan Blast News: कराची:सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में सिंध प्रांत के हैदराबाद शहर में एक ढही हुई उस इमारत से धुएं का घना गुबार निकलता दिखाई दे रहा है, जहां पटाखे बनाए जा रहे थे। शहर के पुलिस प्रमुख अदील चंदियो ने बताया कि बचावकर्मियों ने मृतकों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।
पटाखा कारखाने में विस्फोट
Pakistan Blast News: कराची:उन्होंने बताया कि विस्फोट का कारण तत्काल पता नहीं चल पाया है। सिंध सरकार ने एक बयान में कहा कि जांच से यह पता लगाया जाएगा कि क्या कारखाने को पटाखे बनाने की अनुमति थी और क्या उसने सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया था।

Facebook



