CG Weather Update Today: और सताएगी ठंड… प्रदेश के इन जिलों में चलेगी शीतलहर, तापमान में आएगी कमी, घर से निकलने से पहले जानें आज के मौसम का हाल
CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है।
CG Weather Update Today/Image Credit: IBC24
- रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है।
- राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में शुक्रवार शाम से ठंडी हवाएं चल रही है।
- ठंडी हवा चलने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
CG Weather Update Today: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में शुक्रवार शाम से ठंडी हवाएं चल रही है और इसके चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के भीतर रात का तापमान 1°C से 3°C तक गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अंबिकापुर, सरगुजा, कोरिया और जशपुर में शीत लहर की स्थिति बनने की संभावना जताई है। राजधानी रायपुर में भी तापमान गिरने लगा है और कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है।
प्रदेश भर के तापमान में होगी गिरावट
CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आने वाली है। रात और सुबह के समय ठंड और ज्यादा महसूस होगी, जबकि दिन के तापमान में भी बदलाव होगा। मौसम विभाग ने बताया कि, तापमान में गिरावट के बाद अगले कुछ दिनों तक मौसम स्थिर रहने की संभावना है।
इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, सरगुजा, कोरिया, जशपुर और अंबिकापुर क्षेत्रों में अगले तीन दिनों तक शीत लहर चलने की संभावना जताई है। इन इलाकों में तेज ठंडी हवाएं चलेंगी और तापमान अन्य जिलों की तुलना में काफी कम दर्ज किया जा सकता है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- School Holiday Tommorrow: सिर्फ आज नहीं बल्कि सोमवार तक बंद रहेंगे स्कूल!.. इन जिलों में कलेक्टरों ने जारी किया सख्त आदेश, जानें वजह..
- Jyotiraditya Scindia Viral Video: बच्चों संग बच्चे बने केंद्रीय मंत्री सिंधिया, कबड्डी से लेकर रस्साकशी तक कई खेलों में लिया हिस्सा, आप भी देखें मनमोहक वीडियो
- Srilanka Landslide and Flood News: श्रीलंका में अचानक आए भूस्खलन ने मचाया आतंक, ताजा तस्वीरें देखकर दहल जाएगा आपका दिल, अब तक इतनी मौतें, पीएम मोदी ने किया मदद का ऐलान…

Facebook



