Srilanka Landslide and Flood News: श्रीलंका में अचानक आए भूस्खलन ने मचाया आतंक, ताजा तस्वीरें देखकर दहल जाएगा आपका दिल, अब तक इतनी मौतें, पीएम मोदी ने किया मदद का ऐलान…

पिछले सप्ताह से ही श्रीलंका में खराब मौसम बना हुआ था, लेकिन गुरुवार को मूसलाधार बारिश ने हालात को भयावह बना दिया।

Srilanka Landslide and Flood News: श्रीलंका में अचानक आए भूस्खलन ने मचाया आतंक, ताजा तस्वीरें देखकर दहल जाएगा आपका दिल, अब तक इतनी मौतें, पीएम मोदी ने किया मदद का ऐलान…

Sri Lanka Landslide and Flood News/ image source: x

Modified Date: November 29, 2025 / 07:05 am IST
Published Date: November 29, 2025 7:02 am IST
HIGHLIGHTS
  • श्रीलंका में बाढ़ का कहर
  • अब तक 56 की मौत, 60 से ज्यादा लापता
  • बारिश से सैकड़ों घर उजड़े

Srilanka Landslide and Flood News: श्रीलंका इस समय चक्रवाती तूफान दितवाह के कारण भीषण प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहा है। लगातार हो रही भारी बारिश और इसके प्रभाव से पहाड़ी इलाकों में बड़े पैमाने पर भूस्खलन की घटनाएँ सामने आ रही हैं। देशभर में अब तक 56 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है, जबकि दर्जनों लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। आपदा का असर इतना गंभीर है कि लगभग 600 से अधिक घर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

श्रीलंका के सारे स्कूल और ऑफिस बंद

स्थिति को गंभीर होते देख श्रीलंकाई सरकार ने शुक्रवार को देशभर में सभी सरकारी दफ्तरों और स्कूलों को बंद रखने का फैसला लेते हुए लोगों को अपने घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है। राहत और बचाव दल चौबीसों घंटे प्रभावित इलाकों तक पहुंचने की कोशिश में लगे हैं।

पिछले सप्ताह से ही श्रीलंका में खराब मौसम

पिछले सप्ताह से ही श्रीलंका में खराब मौसम बना हुआ था, लेकिन गुरुवार को मूसलाधार बारिश ने हालात को भयावह बना दिया। कई क्षेत्रों में घर, सड़कें, पुल और खेत पानी में डूब गए। पानी के तेज बहाव के कारण छोटे-बड़े भूस्खलन की घटनाएँ बढ़ गईं, जिनमें सबसे अधिक तबाही बदुल्ला और नुवारा एलिया के पहाड़ी चाय उत्पादन क्षेत्रों में देखने को मिली। सरकारी रिपोर्टों के अनुसार, इन दोनों इलाकों में अकेले गुरुवार को 25 लोगों की मौत हुई, जबकि 21 लोग अब भी लापता हैं। वहीं 14 लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज जारी है।

कई गांवों का आपस में संपर्क टूटा

देश में बाढ़ और भूस्खलन की वजह से कई गांवों का आपस में संपर्क टूट गया है, जिससे राहत सामग्री पहुंचाने में प्रशासन को भारी कठिनाइयाँ हो रही हैं। सेना, वायुसेना और नौसेना की टीमें लगातार प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुटी हुई हैं। हेलीकॉप्टरों की मदद से दूरस्थ इलाकों में दवाइयां, भोजन और आवश्यक सामग्री पहुंचाई जा रही है।

पहाड़ों के टूटने से सड़कें गायब

मध्य पर्वतीय इलाकों की स्थिति सबसे अधिक चिंताजनक बनी हुई है। कई जगहों पर पहाड़ों के टूटने से सड़कें गायब हो चुकी हैं, जबकि कई पुल बह गए हैं। राहत और बचाव टीमें भारी मशीनरी की मदद से रास्ते खोलने में लगी हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश से काम में बाधा आ रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मदद का किया आश्वासन

भारत ने भी श्रीलंका की इस आपदा पर चिंता व्यक्त की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए श्रीलंका के लिए आपात राहत सामग्री भेजने की घोषणा की है। भारत की ओर से दवाइयाँ, भोजन, आवश्यक वस्तुएँ और सहायता टीमें भेजने की तैयारी चल रही है, जिससे प्रभावित लोगों को जल्द मदद मिल सके।

चक्रवात दितवाह की वजह से श्रीलंका में हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 48 घंटे देश के कई हिस्सों के लिए और भी चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। सरकार ने लोगों से सतर्क रहने और प्रशासन की सलाह का पालन करने की अपील की है।

इन्हें भी पढ़ें :-

Cough Syrup News: नहीं मान रहीं कंपनियां, इस राज्य में अभी भी बेचा जा रहा जानलेवा कफ सिरप, लिया गया ये बड़ा एक्शन, मामला बहुत गंभीर…

Hong Kong Apartment Fire Cause: 130 हुई आग में जलकर मरने वालों की संख्या.. 48 घंटो बाद भी धधक रही इमारत, कहाँ गए 200 लोग? मालूम नहीं


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।