MP Today Weather News & Updates: इन 20 जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठण्ड.. मौसम विभाग का अलर्ट जारी, प्रदेश में हो गई शीतलहर की एंट्री..

Madhya Pradesh Today Weather News : मौसम विभाग के अनुसार, बीते कुछ दिनों में औसतन तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है। सबसे ज्यादा ठंड अंबिकापुर में 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, अगले दो दिनों में उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है।

MP Today Weather News & Updates: इन 20 जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठण्ड.. मौसम विभाग का अलर्ट जारी, प्रदेश में हो गई शीतलहर की एंट्री..

Madhya Pradesh Today Weather News || Image- ANI News File

Modified Date: November 10, 2025 / 08:10 am IST
Published Date: November 10, 2025 8:10 am IST
HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश में शीतलहर की एंट्री
  • 20 जिलों में कोल्डवेव अलर्ट
  • छत्तीसगढ़ में भी ठंड बढ़ी

Madhya Pradesh Today Weather News: भोपाल: एमपी में शीतलहर की एंट्री हो चुकी है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत 20 जिलों में कोल्डवेव का अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी का असर मध्य प्रदेश में भी दिखाई दे रहा है। भोपाल, राजगढ़, सीहोर, इंदौर और शाजापुर में तीव्र शीत लहर का असर देखने को मिल रहा है, जबकि रीवा, शहडोल और जबलपुर में भी कोल्ड वेव के आसार हैं।

MP Mausam News Today: कोहरा और धुंध से बढ़ेगी परेशानी

सीहोर में 8.5 डिग्री, उमरिया में 9.5 डिग्री और रीवा में 9.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। आने वाले दो से तीन दिनों में मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है और कोहरे की स्थिति भी बन सकती है।

MP Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega?: छत्तीसगढ़ में भी IMD का अलर्ट जारी

Madhya Pradesh Today Weather News: मौसम वैज्ञानिकों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण छत्तीसगढ़ में तापमान में गिरावट हो रही है। अगले दो दिनों में उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है। इन इलाकों में कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर ज़िले शामिल है। इन जिलों ने शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है जिसके लिए अलर्ट जारी किया गया हैं। वहीं राजधानी रायपुर में भी अब कड़ाके ठंड महसूस होनी लगी है। राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में सुबह से कोहरा छाने के साथ-साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोग बिना गरम कपड़ो के घर से नहीं निकल पा रहे हैं।

 ⁠

Today Weather Forcast Updates: औसतन तापमान में दो डिग्री की गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार, बीते कुछ दिनों में औसतन तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है। सबसे ज्यादा ठंड अंबिकापुर में 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, अगले दो दिनों में उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है। दिन में रायपुर का पारा 22.2 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहा।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown