Weather Update In Odisha: प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट, कई जिलों में गिरेगा तापमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Weather Update In Odisha: प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट, कई जिलों में गिरेगा तापमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Weather Update In Odisha: प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट, कई जिलों में गिरेगा तापमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Weather Update In Odisha

Modified Date: November 18, 2025 / 07:13 pm IST
Published Date: November 18, 2025 5:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ओडिशा के चार जिलों में शीतलहर को लेकर 'येलो अलर्ट' जारी
  • भुवनेश्वर में 25 सालों में नवंबर की सबसे ठंडी रात दर्ज हुई
  • जी उदयगिरि 5.4 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा

भुवनेश्वर: Weather Update In Odisha भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर तथा चार जिलों के लिए शीतलहर की चेतावनी सोमवार को जारी की, जबकि जी उदयगिरि 5.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा। आईएमडी ने अपने मध्याह्न बुलेटिन में मंगलवार सुबह तक झारसुगुड़ा, खोरधा, सुंदरगढ़ और कंधमाल जिलों के लिए शीतलहर को लेकर ‘येलो’ अलर्ट जारी किया।

Weather Update In Odisha इसमें कहा गया है कि कटक, भुवनेश्वर और अंगुल में रविवार रात शीतलहर की स्थिति बनी रही। औद्योगिक जिले झारसुगुड़ा में सोमवार सुबह कड़ाके की शीतलहर रही और तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.7 डिग्री कम है। मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को भुवनेश्वर में 25 सालों में नवंबर की सबसे ठंडी रात रही, जहां पारा 12.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो सामान्य से 6.1 डिग्री सेल्सियस कम है। आईएमडी के अनुसार, पड़ोसी कटक शहर में भी तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस तथा औद्योगिक शहर अंगुल में तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से क्रमश: 4.7 डिग्री सेल्सियस और 7.3 डिग्री सेल्सियस कम है।

कंधमाल जिले का जी उदयगिरि 5.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जबकि 6.1 डिग्री सेल्सियस और सात डिग्री सेल्सियस के साथ क्रमश: कोरापुट का सेमीलीगुडा और दारिंगबाड़ी दूसरे और तीसरे स्थान पर रहा। झारसुगुड़ा (9.8 डिग्री सेल्सियस), राउरकेला (10 डिग्री), बारगढ़ में चिपिलिमा (10.2 डिग्री), कोरापुट (10.8), सुंदरगढ़ में किरी, क्योंझर और भवानीपटना (11 डिग्री प्रत्येक), नबरंगपुर (11.5 डिग्री) तथा सुंदरगढ़ (11.8 डिग्री) जिलों में तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।

 ⁠

आईएमडी बुलेटिन में कहा गया है कि ओडिशा के जिलों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ है और यह सामान्य से लगभग पांच से सात डिग्री सेल्सियस कम है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अचानक सर्दी पड़ने से ओडिशा के कई हिस्सों में सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उन्होंने बताया कि उत्तर भारत से लगातार आ रही उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण शीतलहर की स्थिति बनी हुई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।