Loans for Small Expenses: अब UPI यूजर्स की चांदी! मामूली खर्चों के लिए बैंक देंगे लोन, प्रक्रिया इतनी तेज की यकीन नहीं होगा!

देश में डिजिटल पेंमेंट का दायरा बढ़ने वाला है। अब UPI केवल पैसे भेजने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि बैंक जल्द ही छोटे रोजमर्रा के खर्चों के लिए तुरंत लोन देने की सुविधा शुरू कर सकते हैं। यह कदम डिजिटल लेन-देने को और आसान बनाएगा।

Loans for Small Expenses: अब UPI यूजर्स की चांदी! मामूली खर्चों के लिए बैंक देंगे लोन, प्रक्रिया इतनी तेज की यकीन नहीं होगा!

(Loans for Small Expenses, Image Source: Paytm)

Modified Date: November 18, 2025 / 03:08 pm IST
Published Date: November 18, 2025 3:02 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बड़े बैंक जल्द शुरू करेंगे UPI क्रेडिट लाइन।
  • बिना कार्ड के भी UPI से उधार पर भुगतान संभव।
  • NPCI ने सुविधा 2023 में लॉन्च की थी।

Loans for Small Expenses: लंबे इंतजार के बाद अब देश के प्रमुख बैंक- HDFC Bank, Axis Bank और Kotak Mahindra Bank -UPI के जरिए क्रेडिट भुगतान को बढ़ाने की तैयारी में हैं। पहले बैंक Rupay क्रेडिट कार्ड के माध्यम से क्रेडिट सुविधा दे रहे थे, लेकिन अब यह संस्थान सीधे ‘UPI क्रेडिट लाइन‘ उपलब्ध कराने पर काम कर रहे हैं, जिससे यूजर्स बिना कार्ड के भी छोटे-बड़े खर्च उधार पर कर सकेंगे।

क्रेडिट लाइन में नई गतिविधि

NPCI ने यह सुविधा 2023 में शुरू की थी, लेकिन बड़े बैंकों ने इसे तुरंत स्वीकार नहीं किया। शुरुआती कदम Karnataka Bank और Suryoday Small Finance Bank ने Navi और Paytm के साथ मिलकर उठाया था। अब पहली बार बड़े निजी बैंक जैसे HDFC और Axis भी इस सेवा के लिए Navi, Super.Money और SalarySe जैसे फिनटेक प्लेटफॉर्म्स से साझेदारी करने की तैयारी में हैं, ताकि ग्राहकों का ऑनबोर्डिंग तेज और आसान हो सके।

क्यों बैंक हिचकिचा रहे थे?

बैंकों को इस बात पर दुविधा थी कि क्रेडिट लाइन पर ब्याज दरें कैसे तय होंगी, क्या बिना ब्याज अवधि मिलेगी और इसकी शर्तें क्या रहेंगी। इन सवालों का स्पष्ट जवाब न होने से बैंक पीछे हट रहे थे। लेकिन अब NPCI और RBI ने सभी जरूरी दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं, जिससे बैंकों ने आगे बढ़ने का निर्णय लिया है।

 ⁠

कितने लोग ले रहे हैं UPI आधारित क्रेडिट?

उद्योग के अनुमानों के अनुसार करीब 3 से 4 लाख ग्राहक अब तक इस UPI क्रेडिट लाइन का उपयोग कर चुके हैं। हालांकि ट्रांजैक्शन की संख्या पारंपरिक UPI पेमेंट की तुलना में कम है, लेकिन यह तेजी से बढ़ रही है क्योंकि लोग इसे छोटे दैनिक खर्चों के लिए बेहद सुविधाजनक मान रहे हैं।

बैंकों के लिए ग्राहक बढ़ाने का बड़ा मौका

बैंकों का कहना है कि छोटे त्वरित लोन के माध्यम से वे लाखों नए यूजर्स को बैंकिंग सिस्टम में शामिल कर सकते हैं। फिनटेक कंपनियों के अनुसार, छोटे क्रेडिट समय पर चुकाने वाले ग्राहक भविष्य में बैंक के लिए भरोसेमंद और दीर्घकालिक ग्राहक बन जाते हैं। UPI क्रेडिट सुविधा से बैंक उन ग्राहकों तक आसानी से पहुंच पाएंगे जो रोजमर्रा के भुगतान UPI पर करते हैं।

कम नहीं जोखिम

हालांकि, कुछ बैंक इस सेवा को लेकर सतर्क हैं। उनका कहना है कि बहुत अधिक छोटे लोन देने से क्रेडिट बबल बनने का खतरा है। और यदि ग्राहक समय पर भुगतान न करें, तो इतनी कम रकम वाले लोन को रिकवर करना चुनौतीपूर्ण होगा। इसी कारण बैंक इस प्रोडक्ट में पूरी तरह उतरने से पहले जोखिम का मूल्यांकन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।