Weather Update: राजधानी में मौसम बदलने के बाद भी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, IMD ने जारी किया नया अपडेट |Delhi Weather Update

Weather Update: राजधानी में मौसम बदलने के बाद भी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, IMD ने जारी किया नया अपडेट

Weather Update: राजधानी में मौसम बदलने के बाद भी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, IMD ने जारी किया नया अपडेट Delhi Weather Update

Weather Update: राजधानी में मौसम बदलने के बाद भी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, IMD ने जारी किया नया अपडेट

Delhi Weather Update

Modified Date: May 7, 2024 / 09:55 pm IST
Published Date: May 7, 2024 9:54 pm IST

Delhi Weather Update: नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान रिकॉर्ड 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस गर्मी के मौसम में सबसे अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। IMD द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में यह सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। इससे पहले छह मई सबसे गर्म दिन रहा था, जब अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सिय़स दर्ज किया गया था।

Read more: Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर करें इन चीजों की खरीदारी, सुख-समृद्धि के साथ मिलेगा सौभाग्य, इन मंत्रों के जाप से पूरी होगी हर मनोकामना 

वैज्ञानिक और क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्ताव ने बताया कि साप्ताहिक पूर्वानुमान के अनुसार, तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जिसके परिणामस्वरूप राजधानी में उष्ण लहर की स्थिति लागू नहीं होगी। उन्होंने यह भी बताया कि मौसम पिछले वर्ष जैसा ही बना रहेगा और 11 व 12 मई को हल्की बूंदा-बांदी की संभावना है।

Read more: New Maruti Swift: खत्म हुआ इंतजार… इलेक्ट्रिक और सीएनजी का खेल खत्म करने आ रही दमदार माइलेज देने वाली ये कार 

मौसम विभाग के मुताबिक, वर्ष 2023 के मई महीने के दूसरे सप्ताह के दौरान राजधानी में 42 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था और पिछले गर्मी के मौसम में उष्ण लहर नहीं रही थी। दिन के वक्त सापेक्षिक आर्द्रता 24 से 71 फीसदी के बीच रही। मौसम विभाग ने बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमशः 41 और 24 डिग्री सेल्सिय़स रहने का अनुमान जताया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्य़ूआई) 302 के साथ ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

लेखक के बारे में