CG Weather Update Today: राजधानी में छाए रहेंगे बादल, कई जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अगले तीन दिनों तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
CG Weather Update Today/Image Credit: IBC24 File Photo
- राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में होगी बारिश।
- मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए जारी किया अलर्ट।
- मौसम विभाग ने आंधी-तूफ़ान के साथ बिजली गिरने की जताई संभावना।
रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से मानसून की गतिविधियों रोक लगी हुई है। प्रदेश में एक हफ्ते से ज्यादा समय से बारिश नहीं हुई है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में भीषण गर्मी और उमस पड़ रही है, जिससे जनता का हाल बेहाल हैं। उमस और भीषण गर्मी से परेशां लोगों के लिए मौसम विभाग ने एक राहत भरी खबर दी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अगले तीन दिनों तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अगले 3 दिनों रक बारिश होने की संभावना हैं। साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि, आज दिन भर राजधानी रायपुर में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी होगी। मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, मनेंद्रगढ़ और जशपुर समेत कई अन्य इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।
बिजली गिरने की भी संभावना
CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने आगे बताया कि, प्रदेश के कई जिलों में अगले तीन दिनों तक बारिश होने के साथ-साथ तेज आंधी-तूफान भी चलेगा। इतना ही नहीं प्रदेश के कई इलाकों में बिजली गिरने की संभावना भी मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। ऐसे में बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी और उमस से छुटकारा मिलेगा। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि, वे खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें और बिना आवश्यक कारण के खुले स्थानों पर न जाएं।

Facebook



