CG Weather Update Today: आज भी जमकर बरसेंगे बदरा, राजधानी रायपुर समेत इन इलाकों के लिए अलर्ट जारी, यहां पढ़ें मौसम अपडेट

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश कई हिस्सों में बुधवार शाम मूसलाधार बारिश हुई।

Edited By :  
Modified Date: May 22, 2025 / 09:19 AM IST
,
Published Date: May 22, 2025 7:32 am IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश कई हिस्सों में बुधवार शाम मूसलाधार बारिश हुई।
  • बारिश के साथ-साथ तेज आंधी और तूफान भी चला।
  • मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए अगले तीन दिनों तक तेज आंधी-तूफ़ान के साथ भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश कई हिस्सों में बुधवार शाम मूसलाधार बारिश हुई। इतना ही नहीं बारिश के साथ-साथ तेज आंधी और तूफान भी चला। तेज आंधी-तूफ़ान के साथ हुई बारिश के चलते राजधानी समेत प्रदेश के अन्य जिलों में तापमान में गिरावट आई है। रायपुर ओट आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों को भी भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं आज यानी गुरूवार को भी मौसम सुहावना बना रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए अगले तीन दिनों तक तेज आंधी-तूफ़ान के साथ भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: Amrit Bharat Station Yojana: पीएम मोदी करेंगे 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के ये स्टेशन भी हैं शामिल 

मौसम में होगा बदलाव

CG Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। राजधानी रायपुर समेत अनु जिलों में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे। रायपुर समेत कई अन्य जिलों में आज भी आंधी-तूफ़ान के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं मौसम विभाग ने बारिश के दौरान बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि, शाम होते ही मौसम में बदलाव होगा और तापमान में गिरावट भी आएगी। मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि, बंगाल की खाड़ी में मॉनसून के सक्रिय होने के कारण छत्तीसगढ़ में मौसम के मिजाज में बदलाव होगा।

यह भी पढ़ें: 22 May 2025 Horoscope: श्री हरि की कृपा से आज इन राशियों को मिलेगी खुशखबरी, बिजनेस में मिलेगा आर्थिक लाभ, सुख साधनों में होगी वृद्धि

मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने बताया कि, रायपुर, सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में आकाशीय बिजली, तेज हवा, आंधी और बारिश होने की संभावना है। मौंसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग की तरफ से बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, महासमुंद, धमतरी और गरियाबंद के लिए ऑरेंज अलर्ट और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, के लिए भी अलर्ट जारी किया है।