Weather Update News: अगले पांच दिनों बारिश के साथ होगी बर्फबारी, मौसम विभाग ने कई हिस्सों के लिए जारी किया अलर्ट
Weather Update News: अगले पांच दिनों बारिश के साथ होगी बर्फबारी, मौसम विभाग ने कई हिस्सों के लिए जारी किया अलर्ट
Weather Update Today | Image Credit: IBC24 File Photo
- हिमाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों तक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान।
- वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से मौसम में बदलाव होगा।
- 12-13 मार्च को प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना, तापमान में 4-5 डिग्री की कमी आ सकती है।
शिमला: Weather Update News देशभर में ठंड की विदाई होने के बाद अब फिर से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कई राज्यों में गर्मी की दस्तक के बाद तापमान इस कदर बढ़ गया है कि लोग परेशान हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। यहां लगातार पांच दिनों तक बारिश के साथ बर्फबारी का आसार है।
Weather Update News दरअसल, प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। जिसके चलते यहां कई हिस्सों में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने 13 मार्च तक अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 9 मार्च को चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति जिला के ऊंचे क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार है। अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा। 10 और 11 मार्च को प्रदेश के अधिक ऊंचे और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम खराब रहेगा।
इसी तरह 12 और 13 मार्च को वेस्टर्न डिस्टरबेंस ज्यादा एक्टिव होगा। इसे देखते हुए 2 दिन पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। मौसम खराब होने के बाद पहाड़ों पर ठंड फिर से लौटेगी और तापमान में 4 से 5 डिग्री की कमी आएगी।

Facebook



