CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 18 जिलों होगी भारी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 18 जिलों होगी भारी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2025 / 09:04 PM IST
,
Published Date: May 15, 2025 9:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तेज गर्मी और उमस से परेशान लोगों के लिए छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना।
  • मौसम विभाग ने 18 जिलों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया।
  • अलर्ट के तहत तेज आंधी, भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी।

रायपुर: CG Weather Update देश के कई हिस्सों में इन दिनों गर्मी ने जीना मुश्किल कर दिया है। तेज़ धूप, झुलसाती लू और ऊपर से चिपचिपी उमस ने ऐसा माहौल बना दिया है कि लोग बेवजह घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं। गलियां हो या सड़कें—सबकुछ सुना-सुना सा नजर आ रहा है।

Read More: Valeria Marquez live stream murder: लाइव स्ट्रीमिंग कर रही महिला इन्फ्लुएंसर की गोली मारकर हत्या, गिफ्ट देने के बहाने सीने पर उतार दी तीन गोलियां

CG Weather Update जहां ज़रूरी काम से बाहर निकलना भी किसी चुनौती से कम नहीं, वहीं जो लोग मजबूरी में बाहर हैं, वो छांव, पानी और थोड़ी राहत की तलाश में इधर-उधर भटकते दिख रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ वासियों को बड़ी राहत दी है।

Read More: CG News : नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बसे गलगम गांव पहुंचे सीएम साय, जवानों से की मुलाकात, नक्सल ऑपरेशन की सफलता पर दी बधाई 

मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में ऑरेंज और यलों अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज आंधी के साथ भारी बारिश और आकाशीय बिजली की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाडा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, मुंगेली जिले के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है।

"छत्तीसगढ़ बारिश अलर्ट" किन जिलों में जारी हुआ है?

बारिश और आंधी को लेकर 18 जिलों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें रायपुर, बस्तर, कांकेर, महासमुंद जैसे जिले शामिल हैं।

"यलो और ऑरेंज अलर्ट का मतलब" क्या होता है?

यलो अलर्ट हल्की से मध्यम स्थिति की चेतावनी होती है, जबकि ऑरेंज अलर्ट गंभीर मौसम की संभावना को दर्शाता है, जिससे सतर्क रहना जरूरी होता है।

"छत्तीसगढ़ में बारिश कब तक हो सकती है?"

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24–48 घंटों में इन जिलों में तेज बारिश और आंधी की संभावना बनी हुई है।