Weather Update News || अगले 4 दिनों तक आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश || Image Credit: IBC24 File Photo
रायपुर: CG Weather Update देश के कई हिस्सों में इन दिनों गर्मी ने जीना मुश्किल कर दिया है। तेज़ धूप, झुलसाती लू और ऊपर से चिपचिपी उमस ने ऐसा माहौल बना दिया है कि लोग बेवजह घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं। गलियां हो या सड़कें—सबकुछ सुना-सुना सा नजर आ रहा है।
CG Weather Update जहां ज़रूरी काम से बाहर निकलना भी किसी चुनौती से कम नहीं, वहीं जो लोग मजबूरी में बाहर हैं, वो छांव, पानी और थोड़ी राहत की तलाश में इधर-उधर भटकते दिख रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ वासियों को बड़ी राहत दी है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में ऑरेंज और यलों अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज आंधी के साथ भारी बारिश और आकाशीय बिजली की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाडा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, मुंगेली जिले के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है।