IMD Alert for Heavy Rainfall: बारिश मचाएगी तबाही!.. IMD ने इन 11 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, बंद कराये जा सकते हैं स्कूल-कॉलेज

विभाग के मुताबिक आने वाले 1 जुलाई से स्ट्रॉन्ग सिस्टम बन सकता है। बता दें कि, स्ट्रांग सिस्टम और लो प्रेशर एरिया बनने से अति भारी बारिश की स्थिति निर्मित होती है। प्रशासन मौसम विभाग की चेतावनी पर नजर बनाये हुए है।

IMD Alert for Heavy Rainfall: बारिश मचाएगी तबाही!.. IMD ने इन 11 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, बंद कराये जा सकते हैं स्कूल-कॉलेज

IMD Issued Alert for Heavy Rainfall in 11 districts of Madhya Pradesh || Image- IBC24 News File

Modified Date: June 29, 2025 / 07:57 am IST
Published Date: June 29, 2025 7:55 am IST
HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश को लेकर IMD ने अलर्ट जारी किया।
  • भोपाल, इंदौर, जबलपुर में जलजमाव, आम जनजीवन प्रभावित, प्रशासन राहत कार्य में जुटा।
  • 1 जुलाई से स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनने की संभावना, अति भारी बारिश की चेतावनी।

भोपाल: IMD Issued Alert for Heavy Rainfall in 11 districts of Madhya Pradesh: मानसून ने समूचे मध्यप्रदेश को अपनी आगोश में ले लिया है। बीते 48 घंटो से राज्य के कई हिस्सों में भरी बारिश देखी गई है। कई जगहों पर तेज आंधी-तूफ़ान तो कही आसमानी बिजली गिरने की घटना भी सामने आई है। मौसम के इस मिजाज से आम लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बात शहरी इलाकों की करें तो भोपाल, इंदौर और जबलपुर के कई इलाकों में भारी जल जमाव की स्थिति देखी गई जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामन करना पड़ा। हालांकि, आम लोगों को राहत पहुँचाने के लिए प्रशासन युद्धस्तर पर जुटा हुआ है।

Read More: Cloudburst in Uttarakhand State: बड़ा हादसा!.. बदल फटने से आई भीषण बाढ़.. निर्माण काम में जुटे 8 से ज्यादा मजदूर लापता, शुरू हुआ रेस्क्यू

11 जिलों के लिए अलर्ट जारी

इस IMD यानी बीच भारतीय मौसम विभाग ने ग्वालियर, चंबल, रीवा और शहडोल संभाग के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक़ अगले 24 घंटों में इन इलाकों में 4 इंच से अधिक बारिश की आशंका जताई है। (IMD Issued Alert for Heavy Rainfall in 11 districts of Madhya Pradesh) इसी तरह गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश जारी है।

 ⁠

Read Also: CG Weather Update Today: प्रदेश के इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी सतर्क रहने की चेतावनी 

बन सकता है स्ट्रॉन्ग सिस्टम

मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत कुल 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक आने वाले 1 जुलाई से स्ट्रॉन्ग सिस्टम बन सकता है। बता दें कि, स्ट्रांग सिस्टम और लो प्रेशर एरिया बनने से अति भारी बारिश की स्थिति निर्मित होती है। प्रशासन मौसम विभाग की चेतावनी पर नजर बनाये हुए है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown