Cloudburst in Uttarakhand State | image- Daily Pioneer file
देहरादून: Many workers missing after the cloudburst incident in Uttarakhand: पूरे देश में मानसून एक्टिव हो चुका है। कई राज्यों में भारी बारिश जो रही है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारतीय मौसम विभाग ने पूरे देश के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। पिछले दिनों दक्षिण भारतीय राज्यों में भारी बारिश देखी गई थी तो वही अब उत्तर भारत में भी मानसून कहर बनकर टूट रहा है। हिमाचल, उत्तराखंड सरीखे पर्वतीय राज्यों में बारिश से बाढ़ के हालत है।
बात करें उत्तराखंड की तो यहाँ बड़ा हादसा सामने आया है। उत्तरकाशी के जिला कलेक्टर प्रशांत आर्य के मुताबिक जिले के बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर बलिगढ़ में बादल फटने से निर्माणाधीन होटल साइट को भारी नुकसान पहुंचा है। निर्माणाधीन होटल साइट पर काम कर रहे 8-9 मजदूर लापता हैं। पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ मौके पर रवाना हो गई है।
जिले के बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर बलिगढ़ में बादल फटने से निर्माणाधीन होटल साइट को भारी नुकसान पहुंचा है। निर्माणाधीन होटल साइट पर काम कर रहे 8-9 मजदूर लापता हैं। पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ मौके पर रवाना हो गई है: उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2025
गौरतलब हैं कि, लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश के पहाड़ी इलाकों से लगातार लैंडस्लाइड की ख़बरें सामने आ रही हैं। लैंडस्लाइड के कारण कई मार्ग बाधित हो गए हैं। वहीं बीती रात से भी प्रदेश के कई इलाकों में भीषण बारिश जारी है और बारिश के चलते ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाइवे को बंद कर दिया गया है। (Many workers missing after the cloudburst incident in Uttarakhand) सोनप्रयाग-गौरीकुंड मोटरमार्ग को कई जगहों पर बंद किया गया है। सड़क बंद होने के कारण केदारनाथ धाम आने-जाने वाले यात्री जगह-जगह फंस गए हैं। मौसम को देखते हुए प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता और श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि- कृपया अनावश्यक यात्रा से बचे।
बता दें कि, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटो तक उत्तराखंड में जमकर बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में अगले 24 घंटे में अत्यधिक वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी करने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से सतर्क करने की अपील की है। इतना ही नहीं सीएम धामी ने पीसीएस अभ्यर्थियों से भी मौसम को देखते हुए पहले ही यात्रा की अपील की है, ताकि वे समय पर अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच सकें।
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि, ”राज्य के पहाड़ी और कुछ मैदानी क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में अत्यधिक वर्षा की संभावना जताई गई है। (Many workers missing after the cloudburst incident in Uttarakhand) आप सभी से अनुरोध है कि सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें।” उन्होंने आम लोगों से प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है।”