IMD Heavy Rain Alert Today: इन 17 जिलों में भारी बारिश, आंधी-तूफ़ान की चेतावनी.. मौसम विभाग के अलर्ट में बिजली गिरने की भी आशंका, बचाव और राहत दल मुस्तैद

IMD heavy rain alert today: चेन्नई आरएमसी के अनुसार, राज्य के दक्षिणी जिलों में 41-61 किलोमीटर की औसत गति से हवाएं चल रही है जबकि पूर्वी जिलों में मध्यम गति की हवाएं जारी है। इस तरह कुल 17 जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है, जिनमें से 4 को शाम 4 बजे तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

IMD Heavy Rain Alert Today: इन 17 जिलों में भारी बारिश, आंधी-तूफ़ान की चेतावनी.. मौसम विभाग के अलर्ट में बिजली गिरने की भी आशंका, बचाव और राहत दल मुस्तैद

Heavy Rain Weather Alert || Image- IBC24 News File Image

Modified Date: November 22, 2025 / 02:12 pm IST
Published Date: November 22, 2025 1:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तमिलनाडु में ऑरेंज-येलो अलर्ट
  • कई जिलों में भारी बारिश चेतावनी
  • तेज हवाएं और जलभराव की आशंका

IMD heavy rain alert today: चेन्नई: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने तमिलनाडु के विभिन्न जिलों में अगले तीन घंटों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए हैं। इस अलर्ट में गरज के साथ ‘मध्यम’ से ‘हल्की से मध्यम’ बारिश और अलग-अलग स्थानों पर होने की चेतावनी दी गई है।

IMD weather warning heavy rainfall: जलभराव की वजह से यातायात होगी प्रभावित

चेन्नई क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग (आरएमसी) के मुताबिक कन्याकुमारी, तेनकासी, थूथुकुडी और तिरुनेलवेली के कुछ इलाकों में “गरज के साथ मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना” है। जिससे जलभराव की संभावना है और यातायात भी प्रभावित हो सकता है। इन जगहों पर आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

IMD red alert heavy rain forecast: इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

IMD heavy rain alert today: तमिलनाडु के रामनाथपुरम, शिवगंगई, विरुधुनगर, थेनी, मदुरै, पुदुकोट्टई, तंजावुर, तिरुवरुर, नागापट्टिनम, मयिलादुथुराई, करूर, सलेम अरियालुर, पेरम्बलुर, कल्लाकुरिची, विल्लुपुरम, तिरुवन्नामलाई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, चेन्नई , तिरुवल्लुर, रानीपेट और वेल्लोर जिले, पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्र को येलो अलर्ट मिला है

 ⁠

IMD monsoon heavy rain prediction: चलेंगी तेज हवाएं

चेन्नई आरएमसी के अनुसार, राज्य के दक्षिणी जिलों में 41-61 किलोमीटर की औसत गति से हवाएं चल रही है जबकि पूर्वी जिलों में मध्यम गति की हवाएं जारी है। इस तरह कुल 17 जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है, जिनमें से 4 को शाम 4 बजे तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन्हें भी पढ़ें :-  


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown