IMD issues red alert for heavy rainfall in madhy pradesh state || Image- IBC24 News File
IMD issues red alert for heavy rainfall in madhy pradesh state: भोपाल: मध्यप्रदेश में मानसून की झमाझम बारिश से पूरा प्रदेश तरबतर है। लगातार हो रही बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिले हुए है तो दूसरी तरफ आम लोगों के लिए यह आफत की बारिश साबित हो रही है। इस बीच प्रदेश भर में अति वर्षा को लेकर राज्य के मौसम विभाग ने एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में मानसून का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो गया है लिहाजा आने वाले घंटो में पूरे प्रदेश में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। बात राजधानी भोपाल की करें तो यहां सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। इसी तरह पिछले 24 घंटे में भोपाल समेत 25 जिलों में तेज बारिश हुई है जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
IMD issues red alert for heavy rainfall in madhy pradesh state: मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बालाघाट में 2 इंच सीधी में सवा इंच, शिवपुरी, शिवानी में 1 इंच, बैतूल शिवपुरी मंडल में पौने इंच और पचमढ़ी, छिंदवाड़ा व नरसिंहपुर में आधे इंच वर्षा हुई है।
मौसम विभाग ने मानसूनी ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव होने से तेज बारिश की संभावना जाहिर की है। आईएमडी ने नीमच, मंदसौर, विदिशा, रायसेन, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, डिंडोरी और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जबकि अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी कर चेतावनी दी गई है।