Truck Drivers Strike in Maharashtra News || Image- CNN file
Truck Drivers Strike in Maharashtra News: मुंबई: मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में लाखों ट्रक और अन्य मालवाहक वाहन यातायात नियमों के उल्लंघन पर ई-चालान के विरोध में और अन्य मांगों को लेकर मंगलवार आधी रात से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। ट्रांसपोर्टरों ने यह जानकारी दी।
Read More: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बेहतर मौका! इस विभाग में निकली भर्ती, फटाफट करें ऑनलाइन आवेदन
हालांकि, स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने वाली बसों के संचालकों सहित अन्य ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के अनुरोध पर हड़ताल में अपनी भागीदारी स्थगित करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि इससे वरकरियों (भगवान विट्ठल के भक्तों) को असुविधा होगी, क्योंकि आषाढ़ी एकादशी नजदीक है। ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार ने इस मुद्दे पर विचार करने के लिए परिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार के नेतृत्व में 10 सदस्यीय समिति गठित की।
Truck Drivers Strike in Maharashtra News: राज्य में ट्रांसपोर्टरों के संघों की एक एक्शन कमेटी ‘वहातुकदार बचाओ कृति संगठन’ ने कहा कि अनिश्चितकालीन हड़ताल मध्यरात्रि से शुरू होगी क्योंकि ट्रांसपोर्टर ई-चालान और ई-चालान की वसूली के लिए प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा उत्पीड़न से परेशान हैं। एक्शन कमेटी के संयोजक उदय बर्गे ने कहा, ‘मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में 1.5 लाख से 2 लाख ट्रक और अन्य मालवाहक वाहन आधी रात के बाद हड़ताल पर चले जाएंगे।’
Read Also: घोटाले की कालिख..आरोपों की आंच! किन सबूतों के आधार पर घोटाले का आरोप लगाया गया? देखिए पूरी रिपोर्ट
हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि दूध, सब्जियां और दवाओं सहित आवश्यक वस्तुओं को लाने-जाने में शामिल गाड़ियों को हड़ताल के दायरे से बाहर रखा गया है।
#punenews
Maharashtra Transporters Launch Indefinite Strike Over E-Challan PenaltiesTransporters across Maharashtra, including private bus and truck operators, have launched an indefinite strike from July 1 under the “Vahatukdar Bachao Kruti Samiti.” Their demands include… pic.twitter.com/2NrahPo7lD
— NewsDotz (@NewsDotz) July 1, 2025