Latest Weathe Update: अगले 7 दिनों तक लगातार होगी भारी बारिश, कई राज्यों के लिए जारी हुआ अलर्ट, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट
Latest Weathe Update: अगले 7 दिनों तक लगातार होगी भारी बारिश, कई राज्यों के लिए जारी हुआ अलर्ट, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट
Latest Weathe Update | Photo Credit: IBC24
- अगले 7 दिन कई राज्यों में भारी से मध्यम बारिश के आसार
- पूर्वोत्तर राज्यों में 9 से 12 जून तक अलर्ट, तेज हवाएं और बिजली गिरने की आशंका
- राजस्थान, यूपी, जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में धीरे-धीरे मौसम में बदलाव
नई दिल्ली: Latest Weathe Update देश के लगभग सभी राज्यों में इन दिनों लोगों को गर्मी से बेहद ही राहत मिली है। लेकिन अभी भी कई हिस्सों में लोग भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। प्री मानसून की एंट्री के बाद कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो चुका है, तो वहीं कई हिस्सों में भारी बारिश जन जीवन अस्तव्यस्त हो चुका है। वहीं मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
Latest Weathe Update मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिनों तक बरसात के आसार हैं। उत्तर-पश्चिम राजस्थान और उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश में निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर चक्रवाती हवाओं का प्रभाव है। वहीं पूर्वोत्तर भारत में अगले सात दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है।
Read More: Paytm Share Price: स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार, 2.31% की उछाल! आप दांव में हैं या बाहर?…
मौसम विभाग की मानें तो अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 9 से 12 जून तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बाशिर की संभावना है। इसके अलावा त्रिपुरा में 6 और 7 जून को तो 9 से 11 जून तक नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम में भारी बारिश का आसार है।
मौसम विभाग के अनुसार, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा और कर्नाटक में 6 से 10 जून तक गरज-चमक के साथ 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। उत्तर-पश्चिम भारत में पूर्वी राजस्थान में 6 से 8 जून तक बदरा बरस सकते हैं।
इसके अलावा 11 और 12 जून को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा पश्चिम राजस्थान में 8 से 10 जून तक 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने की आशंका है।

Facebook



