Maoist Dilip Bedja killed: बीजापुर नक्सल मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात माओवादी दिलीप बेड़जा, 6 वर्दीधारी नक्सली ढेर, चार शवों की हुई पहचान
Maoist Dilip Bedja killed: बीते 17 जनवरी 2026 से चल रहे इस सघन अभियान के तहत अब तक कुल छह माओवादी कैडरों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनमें चार महिला माओवादी कैडर शामिल हैं।
Maoist Dilip Bedja killed. image source: ibc24
- सघन तलाशी के दौरान दो और माओवादी कैडरों के शव मिले
- नेशनल पार्क एरिया कमेटी के कुख्यात माओवादी दिलीप बेड़जा ढेर
- बार-बार मैसेज देने की आवश्यकता नहीं: सीएम साय
बीजापुर: जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच जारी सर्च ऑपरेशन के दौरान आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को एक बार फिर मुठभेड़ हुई। (Maoist Dilip Bedja killed) इस मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बलों ने दो और वर्दीधारी माओवादी कैडरों के शव बरामद किए हैं। (bijapur naxal encounter) इनके पास से एक नग INSAS राइफल एवं एक नग.303 राइफल भी जब्त की गई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बीते 17 जनवरी 2026 से चल रहे इस सघन अभियान के तहत अब तक कुल छह माओवादी कैडरों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनमें चार महिला माओवादी कैडर शामिल हैं। (Maoist Dilip Bedja killed) मुठभेड़ स्थल से AK-47, INSAS, कार्बाइन एवं 303 राइफल सहित कुल छह ग्रेडेड हथियार बरामद किए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि मारे गए माओवादी सशस्त्र और सक्रिय कैडर थे।
सघन तलाशी के दौरान दो और माओवादी कैडरों के शव मिले
पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि नेशनल पार्क क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन की निरंतरता में आज भी कई बार माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। (Maoist Dilip Bedja killed) मुठभेड़ के पश्चात की गई सघन तलाशी के दौरान दो और माओवादी कैडरों के शव मिले हैं। (bijapur naxal encounter) उन्होंने कहा कि आसपास के क्षेत्र में अभी भी सर्चिंग अभियान सतत रूप से जारी है।
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुंदरराज पट्टिलिंगम ने कहा कि डीआरजी, कोबरा, एसटीएफ, स्थानीय पुलिस बल एवं केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवान बस्तर क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और जनकल्याण सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण निष्ठा एवं पेशेवर प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। (Maoist Dilip Bedja killed) सशस्त्र माओवादी कैडरों के विरुद्ध लगातार सटीक, समन्वित और निर्णायक कार्रवाई की जा रही है।
नेशनल पार्क एरिया कमेटी के कुख्यात माओवादी दिलीप बेड़जा ढेर
अब तक की पहचान प्रक्रिया के अनुसार मारे गए माओवादी कैडरों में नेशनल पार्क एरिया कमेटी के कुख्यात माओवादी दिलीप बेड़जा (DVCM), माड़वी कोसा (ACM), लक्खी मड़काम (ACM) और पार्टी मेंबर राधा मेट्टा शामिल हैं। शेष दो माओवादियों की पहचान की कार्यवाही जारी है। (Maoist Dilip Bedja killed) अभियान पूर्ण होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी।
बार-बार मैसेज देने की आवश्यकता नहीं: सीएम साय
छत्तीसगढ़ में मार्च 2026 तक सशस्त्र नक्सलवाद खत्म लिए जाने का संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लिया गया है। (bijapur naxal encounter) आज एक बार फिर से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि अब नक्सलियों को बार-बार मैसेज देने की आवश्यकता नहीं है। मोदी और शाह का जो संकल्प है वह समय पर पूरा होगा। (Maoist Dilip Bedja killed) वहीं गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा है बीजापुर में सुरक्षा बलों की ताकत से चार नक्सलियों को मार गिराया गया है। उन्होंने कहा कि नक्सली दिलीप बेडजा को कई बार समझाने की कोशिश की गई थी। अब नेशनल पार्क एरिया लगभग नक्सल मुक्त हो चुका है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Minor Girl Raped: नाबालिग को नशा देकर महीनों तक किया दुष्कर्म, गवाह बनी छोटी बहन तो उसका भी हुआ अपहरण, मां ने लगाई गुहार
- Avimukteshwarananda Assaulted Prayagraj : प्रयागराज में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों से मारपीट, पुलिस ने किया आरोपों का खंडन, बताई पूरी बात
- Ramanujganj Bus Accident: ओरसा घाटी में बस पलटने से छत्तीसगढ़ के पांच लोगों की मौत, कई लोग घायल, राहत बचाव कार्य जारी

Facebook


