Morena Loot News: आधी रात छत के रास्ते घुसे बदमाश, फिर बंदूक के नोक पर किन्नरों के सामने किया ये काम, आधे घंटे की पूरी कहानी जानकर पुलिस भी हैरान
Morena Loot News: आधी रात छत के रास्ते घुसे बदमाश, फिर बंदूक के नोक पर किन्नरों के सामने किया ये काम, आधे घंटे की पूरी कहानी जानकर पुलिस भी हैरान
Morena Loot News/Image Source: IBC24
- मुरैना में बंदूक की नोक पर लूट
- किन्नर के घर से लाखों का माल साफ
- सोना-चांदी और नकदी लेकर फरार लुटेरे
मुरैना: Morena Loot News: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में लुटेरों के एक समूह ने एक किन्नर के घर को निशाना बनाया और बंदूक के बल पर सोने-चांदी के गहने और नकदी लूट ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) रवि भदौरिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना अंबाह कस्बे में राबिया नाम के एक किन्नर के घर शनिवार देर रात करीब दो बजे हुई, जहां चार अन्य किन्नर भी मौजूद थे।
किन्नर के घर से लाखों का माल साफ (Morena robbery news)
Morena Loot News: आधी उन्होंने कहा कि लुटेरे छत के माध्यम से घर में घुसे, वहां मौजूद लोगों पर बंदूक तानकर बंधक बना लिया और आधे घंटे के भीतर 15 तोले सोने के आभूषण, चार किलोग्राम चांदी के गहने और चार लाख रुपये नकद ले गए। अधिकारी ने बताया कि लुटेरों ने तीसरे लिंग के लोगों का मजाक भी उड़ाया। अंबाह थाने के प्रभारी सतेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि लुटेरों ने इलाके की टोह ली थी। उन्होंने कहा, ‘सभी पीड़ितों को एक कमरे में बंद कर दिया गया था।’
Morena Loot News: आधी कुशवाहा ने कहा कि घर एक सुनसान इलाके में स्थित है और पुलिस संदिग्धों की पहचान करने के लिए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें
- शादी के 21 महीने बाद खुला खौफनाक राज, पति की सच्चाई जानकर पत्नी के उड़ गए होश, सरकारी अधिकारी ऐसे हुआ बेनकाब
- दिव्यांग युवक की एक अपील पर सीएम यादव की संवेदनशील पहल, इंदौर स्टेडियम में दिलाई एंट्री, बोला- मुख्यमंत्री ने मेरे सपने को सच कर दिया
- शादी के 21 महीने बाद खुला खौफनाक राज, पति की सच्चाई जानकर पत्नी के उड़ गए होश, सरकारी अधिकारी ऐसे हुआ बेनकाब

Facebook


