Monsoon Ends in Chhattisgarh: निकाल लें अपने ठंड के कपड़े, छत्तीसगढ़ को मानसून ने कहा bye-bye…मौसम विभाग ने खुद दी जानकारी…

भारतीय मौसम विभाग ने हाल ही में घोषणा की है कि मानसून ने पूरे भारत से विदाई ले ली है। यह निर्णय वर्तमान मौसम परिस्थितियों और भविष्य के पूर्वानुमानों के आधार पर लिया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य में भी मानसून की विदाई का ऐलान मौसम विभाग द्वारा कर दिया गया है।

Monsoon Ends in Chhattisgarh: निकाल लें अपने ठंड के कपड़े, छत्तीसगढ़ को मानसून ने कहा bye-bye…मौसम विभाग ने खुद दी जानकारी…

Monsoon Ends in Chhattisgarh/ image source: IBC24

Modified Date: October 16, 2025 / 01:39 pm IST
Published Date: October 16, 2025 1:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • - मानसून ने पूरे भारत से विदाई ले ली है, मौसम विभाग की घोषणा
  • छत्तीसगढ़ राज्य में भी मानसून की विदाई का ऐलान
  • वातावरण में आई हल्की बदलाव के कारण मानसून की विदाई

Monsoon Ends in Chhattisgarh: भारतीय मौसम विभाग ने हाल ही में घोषणा की है कि मानसून ने पूरे भारत से विदाई ले ली है। यह निर्णय वर्तमान मौसम परिस्थितियों और भविष्य के पूर्वानुमानों के आधार पर लिया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य में भी मानसून की विदाई का ऐलान मौसम विभाग द्वारा कर दिया गया है।

मानसून की विदाई के कारण

मौसम विभाग के अनुसार, वातावरण में आई हल्की बदलाव के कारण मानसून की विदाई हो रही है। इस बदलाव के कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश थम चुकी है और मौसम शुष्क होने की संभावना है। इस दौरान हल्की ठंड का एहसास भी हो सकता है। तापमान में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।

वर्तमान मौसम की स्थिति

Monsoon Ends in Chhattisgarh: पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। कुटरू में 50 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि बीजापुर और गंगालूर में 3 मिमी बारिश हुई। हालांकि, बाकी जिलों में बारिश न के बराबर हुई है और मौसम में सूखा बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ का सबसे अधिक तापमान राजनांदगांव में 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अंबिकापुर में सबसे कम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

 ⁠

मौसम विभाग की अपील

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम की जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें और मौसम संबंधी चेतावनियों का पालन करें।

read more: Diwali 2025: रामनगरी अयोध्या में ऐतिहासिक दीपोत्सव की अंतिम तैयारी, 26 लाख दीपों से सजेगा त्रेता युग का दृश्य, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने को तैयार अयोध्या

read more: GPM BEO Transfer-Posting Vivad: इस विकासखंड में दो BEO के बीच टकराव!.. नहीं हो रहा तबादला-नियुक्ति आदेश का पालन, जानें क्या है विवाद


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।