GPM BEO Transfer-Posting Vivad: इस विकासखंड में दो BEO के बीच टकराव!.. नहीं हो रहा तबादला-नियुक्ति आदेश का पालन, जानें क्या है विवाद
इस स्थिति के कारण शिक्षा विभाग में अनिश्चितता बनी हुई है और विभागीय कार्यों पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
GPM BEO Transfer-Posting Vivad || Image- IBC24 News File
- बीईओ पदस्थापना पर विवाद
- शासन आदेश की अवहेलना
- विभागीय कार्य प्रभावित
GPM BEO Transfer-Posting Vivad: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले के मरवाही विकास खंड शिक्षा विभाग में दो खंड शिक्षा अधिकारियों (BEO) की पदस्थापना को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशों की अवहेलना करते हुए वर्तमान बीईओ द्वारा नए नियुक्त प्रभारी को प्रभार नहीं दिया जा रहा है।
वर्तमान शिक्षाधिकारी कर रहे आदेश की अवहेलना
दरअसल हाल ही में, छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय ने हाई स्कूल करहन्नी के प्राचार्य संजय वर्मा को मरवाही विकास खंड शिक्षा विभाग का प्रभारी बीईओ नियुक्त करने का आदेश जारी किया था। यह आदेश कई सप्ताह पहले जारी किया गया था। हालांकि, वर्तमान विकास खंड शिक्षा अधिकारी आर.एन. चंद्रा, जिनका मूल पद व्याख्याता का है, वे शासन के इन आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं। आर.एन. चंद्रा द्वारा संजय वर्मा को अभी तक मरवाही शिक्षा विभाग का प्रभार नहीं सौंपा गया है।
शैक्षणिक-कार्यालयीन कामों पर पड़ रहा असर
GPM BEO Transfer-Posting Vivad: इस स्थिति के कारण शिक्षा विभाग में अनिश्चितता बनी हुई है और विभागीय कार्यों पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय से इस मामले का संज्ञान लेने और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की अपेक्षा की जा रही है, ताकि विभागीय कार्यों में सुचारुता लाई जा सके।
READ MORE: दिवाली से पहले खूब होगा धन लाभ, इन राशि वालों के लिए आज गुड न्यूज, पढ़ें आज का राशिफल
READ ALSO: ईपीएफओ ने नियमों में किया बदलाव तो ओवैसी उठाया सवाल, अब EPFO ने दिया ये करारा जवाब

Facebook



