MP-CG Weather Update: Dense fog and cold wave in MP

MP-CG Weather Update: प्रदेश में पड़ रही कड़कड़ाती ठंड, कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी के चलते कोहरे से ढका ये इलाका, इन जिलों में बारिश का अलर्ट

MP-CG Weather Update: प्रदेश में पड़ रही कड़कड़ाती ठंड, कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी के चलते कोहरे से ढका ये इलाका, इन जिलों में बारिश का अलर्ट

MP-CG Weather Update: प्रदेश में पड़ रही कड़कड़ाती ठंड, कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी के चलते कोहरे से ढका ये इलाका, इन जिलों में बारिश का अलर्ट

IMD Weather Update Today| Photo Credit: IBC 24 File

Modified Date: December 19, 2024 / 08:45 am IST
Published Date: December 19, 2024 8:45 am IST

MP-CG Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शीतलहर ने कंपकपी बढ़ा दी है और तापमान लगातार तेजी से गिर रहा है। पहाड़ी राज्यों के साथ मैदानी राज्यों में भी कड़कड़ाती ठंड पड रही है। कश्मीर हिमाचल की बर्फबारी से देश के कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां भी बर्फबारी के चलते कुछ इलाकों में कड़ाके की ठंड पड रही है। वहीं, छत्तीसगढ़ में तापमान में बढ़ोतरी के चलते लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है।

Read More: CG Assembly Winter Session 3rd Day: आज विभागों से जुड़े सवालों का जवाब देंगे डिप्टी सीएम समेत ये मंत्री, दो विधायकों का होगा ध्यानाकर्षण 

MP Weather Update

ग्वालियर में ठंड का असर बढ़ता नजर आ रहा है। बुधवार रात का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री दर्ज किया गया। बता दें कि, यहां का रात का तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री कम रहा। वहीं, दिन का तापमान भी गिरकर 23 डिग्री आ पहुंचा। बताया जा रहा है कि, कश्मीर हिमाचल की बर्फबारी से अंचल में ठंड बढ़ी है। शहर कोहरे की चादर से ढ़क चुका है। अभी कुछ दिनों तक और ठंड बढ़ेगी।

Read More: Mumbai Boat Accident: मुंबई बोट हादसे पर पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिजनों को दी जाएगी इतने लाख रुपए की सहायता राशि 

CG Weather Update

छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोगों को ठंड से राहत मिल रही है। बीते दो दिनों में प्रदेश का न्यूनतम औसत तापमान चार से पांच डिग्री तक बढ़ गया है। अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में और वृद्धि हो सकती है। बादलों के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। प्रदेश के वातावरण में नमी को मात्रा बढ़ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, दो मौसमी तंत्र के प्रभाव से प्रदेश हवा की दिशा में परिवर्तन हो सकती है। सबसे ज्यादा तापमान 30.6 डिग्री दंतेवाडा में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 04.1 डिग्री अंबिकापुर में दर्ज किया गया।

Read More: jammu kashmir encounter news: कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, पांच आतंकी ढेर, 2 जवान भी घायल 

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना सुस्पष्ट निम्न दबाव

19 दिसंबर से 20 दिसंबर को बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में, रायपुर संभाग के जिले, ओडिशा से लगे बिलासपुर संभाग के जिले (सारंगढ़, रायगढ़, सक्ती, जांजगीर, कोरबा और उससे लगे सरगुजा संभाग के जिलों में) हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। 21 दिसंबर को रायगढ़ और उससे लगे जिलों बहुत हल्की बारिश हो सकती है। दरअसल, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना सुस्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र तथा इससे सम्बद्ध ऊपरी चक्रवाती परिसंचरण, औसत समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है। अगले 24 घंटों के दौरान इस सिस्टम के उत्तर-पश्चिम की ओर उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ने की संभावना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

एमपी-सीजी में शीतलहर का कारण क्या है?

मध्यप्रदेश (एमपी) में कड़ाके की ठंड और शीतलहर जारी है, जबकि छत्तीसगढ़ (सीजी) में तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने से ठंड कुछ कम है।

एमपी-सीजी में शीतलहर का कारण क्या है?

उत्तर भारत की बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के चलते ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों तक पहुंच रही हैं, जिससे शीतलहर का प्रभाव बढ़ गया है।

क्या एमपी-सीजी में ठंड से राहत के आसार हैं?

मध्यप्रदेश में फिलहाल ठंड जारी रहने की संभावना है, जबकि छत्तीसगढ़ में तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे ठंड में थोड़ी राहत मिलेगी।

एमपी-सीजी के कौन से इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हैं?

मध्यप्रदेश के उत्तरी और बर्फबारी से प्रभावित इलाकों में ठंड ज्यादा है, जबकि छत्तीसगढ़ के कुछ मैदानी क्षेत्रों में ठंड का असर कम है।

एमपी-सीजी Weather में ठंड से बचाव के लिए क्या करें?

गर्म कपड़े पहनें, गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें, और शीतलहर के दौरान घर के अंदर रहने की कोशिश करें। जरूरतमंदों को कंबल और गर्म कपड़े उपलब्ध कराएं।

लेखक के बारे में