Weather Update: आज से इतने दिनों तक गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना
Odisha Weather Update: आज से इतने दिनों तक गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना
Odisha Weather Update | Image Credit: IBC24 File Photo
- भारी वर्षा का रेड अलर्ट
- कम दबाव क्षेत्र का असर
- मछुआरों को चेतावनी
भुवनेश्वर: Odisha Weather Update भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के अवदाब में तब्दील होने के कारण ओडिशा में शुक्रवार से 28 जुलाई तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके प्रभाव के कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश (21 सेंटीमीटर से अधिक) होने की संभावना है।
Odisha News आईएमडी के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 26 से 28 जुलाई के बीच अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। विशेषज्ञों के अनुसार, अवदाब एक मौसम प्रणाली है जो आमतौर पर आसम में बादल छाये रहने, नमी और हवा की गति वाली स्थितियों से चिह्नित होती है। बुलेटिन में कहा गया है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर में बना कम दबाव का क्षेत्र एक अवदाब में परिवर्तित हो गया है।
मौसम विभाग ने कहा, ‘‘इसके 25 जुलाई की दोपहर तक पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने तथा पश्चिम बंगाल और उससे लगे बांग्लादेश के तटों को पार करने की संभावना है। इसके बाद, अगले 24 घंटों के दौरान इसके पश्चिम बंगाल और उससे लगे उत्तरी ओडिशा और झारखंड में पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।’’
भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने मयूरभंज और क्योंझर जिलों में भारी वर्षा के लिए ‘रेड अलर्ट’ और 10 अन्य जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। विशेष राहत आयुक्त कार्यालय ने जिलाधिकारियों को संभावित स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक तंत्र को तैयार रखने को कहा है। मछुआरों को 28 जुलाई तक उत्तरी ओडिशा तट के समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

Facebook



