Weather Update: भारी बारिश की वजह से नदी नाले का बढ़ा जलस्तर, मौसम विभाग ने तीन जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट
Kerala Weather Update: भारी बारिश की वजह से नदी नाले का बढ़ा जलस्तर, मौसम विभाग ने तीन जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट
Kerala Weather Update/ Image Credit: IBC24 File
तिरुवनंतपुरम: Kerala Weather Update केरल के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार रात से हो रही भारी बारिश के कारण व्यापक क्षति हुई है तथा नदियों-बांधों में जलस्तर बढ़ गया है। इसके कारण आईएमडी को तीन जिलों में ‘रेड अलर्ट’ जारी करना पड़ा है। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार शाम एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर जिलों में बारिश की चेतावनी की स्थिति को ‘ऑरेंज अलर्ट’ से ‘रेड अलर्ट’ कर दिया। विभाग ने पथानामथिट्टा, कोट्टायम, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ और बाकी तीन जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया।
Weather News Updateआईएमडी ने कहा कि केरल में अगले पांच दिनों तक बारिश जारी रहने का अनुमान है, शनिवार और रविवार को 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है। समुद्र में उथल-पुथल और तेज हवाओं के कारण 30 जुलाई तक केरल, कर्नाटक, लक्षद्वीप के समुद्र तटों पर मछली नहीं पकड़ने की सलाह दी गई है। कोझिकोड के कई हिस्सों में रात भर हुई भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण पेड़ उखड़ गए तथा मकान और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
बिजली के तार और खंभे गिर गए, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। कोट्टायम, पलक्कड़ और कन्नूर जिलों से भी ऐसी ही घटनाएं सामने आईं। वायनाड स्थित बाणासुर सागर बांध और पलक्कड़ जिले के अलियार बांध के जलग्रहण क्षेत्रों में जल स्तर बढ़ने के बाद उनके फाटक खोल दिए गए हैं। इन जलाशयों के निचले इलाकों में रहने वाले निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। ‘इरिगेशन डिजाइन एंड रिसर्च बोर्ड’ (आईडीआरबी) और केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) ने विभिन्न नदियों के लिए अलर्ट जारी किया है, जिनका जलस्तर भारी बारिश के कारण ‘खतरनाक रूप से बढ़ गया है।’
पथानामथिट्टा में मणिमाला, अचनकोविल और पंबा नदियों के लिए अलर्ट जारी किए गए है। इसी तरह तिरुवनंतपुरम में वामनपुरम; कोल्लम में पल्लीक्कल और इडुक्की जिले में थोडुपुझा नदी के लिए अलट जारी किये गए हैं। आईडीआरबी और सीडब्ल्यूसी ने नदी किनारे रहने वाले लोगों से सावधानी बरतने और किसी भी परिस्थिति में इन जल निकायों को पार करने या उनमें प्रवेश करने से बचने का आग्रह किया है। इस बीच भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (आईएनसीओआईएस) ने रविवार रात 8:30 बजे तक कासरगोड और अलपुझा तटों पर 2.8 से 3.4 मीटर ऊंची समुद्री लहरें उठने की चेतावनी जारी की है। मछुआरों और तटीय निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Facebook



