MP Heavy Rain Alert August: क़यामत बनकर बरसेंगे बादल!.. इन 9 जिलों में आज और कल मूसलाधार बारिश की चेतावनी, स्ट्रॉन्ग सिस्टम तैयार
किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए जिले के बड़े अधिकारी प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे है और मातहत अफसर, कर्मचारियों को निर्देशित कर रहे है।
Madhya Pradesh Heavy Rain Alert August || Image- IBC24 News File
- मध्यप्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी।
- इंदौर-उज्जैन समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी।
- मौसम विभाग अलर्ट पर, प्रशासन ने जारी की सावधानी बरतने की अपील।
Madhya Pradesh Heavy Rain Alert August: भोपाल: मध्य भारत यानी मध्यप्रदेश में मानसून इन दिनों बेहद मेहरबान नजर आ रहा है। ज्त्यादातर जिलों में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले पूरे उफान पर है। अगस्त के मध्य में हो रही इस बारिश ने किसानो के साथ ही आम लोगों की चिंताएं बढ़ा दिए है। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने प्रदेश के मौसम को लेकर एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के आसमान में एक्टिव स्ट्रॉन्ग सिस्टम की वजह से आने वाले दो दिनों में मूसलाधार बारिश होगी।
मध्यप्रदेश में भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी के पश्चिम-दक्षिण हिस्से से मानसून ट्रफ गुजर रही है। साथ ही दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन, दो टर्फ और एक लो प्रेशर एरिया एक्टिव है। यही वजह है कि इंदौर और उज्जैन संभाग में लगातार भारी बारिश हो रही है।
इन जिलों में होगी बारिश
Madhya Pradesh Heavy Rain Alert August: मौसम विभाग ने बताया है कि आज 20 अगस्त और 21 अगस्त को इंदौर और उज्जैन समेत शाजापुर, रतलाम, खरगोन, बड़वानी, धार, बैतूल, गुना, नर्मदापुरम, रायसेन, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, सतना, उमरिया, देवास, सीहोर, राजगढ़, विदिशा में फिर एक बार तेज बारिश हो सकती है।
READ ALSO: Raipur Road Accident News: रायपुर के VIP रोड पर हुआ दर्दनाक हादसा, 5 युवक हुए घायल, 2 की हालत गंभीर
पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर
मौसम विभाग के इस चेतावनी से जिलों के पुलिस और स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो गई है। नगर सेना दल और रेस्क्यू टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए जिले के बड़े अधिकारी प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे है और मातहत अफसर, कर्मचारियों को निर्देशित कर रहे है। प्रशासन ने अपील की है कि, बेवजह बारिश में घरों से बाहर नहीं निकले और सुरखित स्थानों में ही बने रहें।

Facebook



