शुक्रवार से बदलेगा मौसम, बारिश के बाद शुरू होगा लू का दौर, 25 जिलों के लिए चेतावनी जारी

MP Weather update शुक्रवार से बदलेगा मौसम, 3 संभागों और 25 जिलों में बारिश, आंधी, गरज-चमक का अलर्ट, इस दिन से चलेगी लू, जानें IMD पूर्वानुमान

शुक्रवार से बदलेगा मौसम, बारिश के बाद शुरू होगा लू का दौर, 25 जिलों के लिए चेतावनी जारी

CG Weather : Chance of rain with thunder on the fifth day of Nautpa

Modified Date: April 13, 2023 / 05:02 pm IST
Published Date: April 13, 2023 5:02 pm IST

MP Weather update: भोपाल। प्रदेश में गर्मी का असर तेज हो गया है। भोपाल में लगातार दूसरे दिन तेज गर्मी रिकॉर्ड की गई है। वहीं मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा। तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच पहुंच सकते हैं। वही हीट वेव का असर कुछ दिन के बाद देखने को मिल सकता है। हालांकि कल से मौसम में परिवर्तन नजर आने वाले हैं।

MP Weather update: मंगलवार के मुकाबले तापमान में मामूली गिरावट रिकॉर्ड की गई है। इंदौर में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि जबलपुर में 40 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। ग्वालियर में तापमान 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। मंगलवार को प्रदेश के कई शहरों में तापमान में वृद्धि रिकॉर्ड की गई है। राजगढ़ में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है जबकि रतलाम, दमोह, खजुराहो, नर्मदा पुरम में भी तापमान के और तेज होने की चेतावनी जारी की गई है।

चेतावनी जारी

MP Weather update: नर्मदा पुरम, खजुराहो, दमोह, गुना, उमरिया, सागर, सतना, उज्जैन और धार में भी गर्मी का असर तेज रहेगा। हालांकि मध्यप्रदेश में 13 अप्रैल से मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव नजर आ सकते हैं। जबकि 14 से 18 अप्रैल तक मध्य प्रदेश में एक महत्वपूर्ण सिस्टम सक्रिय होगा। जिसके कारण प्रदेश में बारिश देखने को मिल सकती है। हल्की बूंदाबांदी के साथ बादल भी आ सकते हैं। 13 से 15 अप्रैल के बीच बूंदाबादी, वज्रपात, आंधी सहित भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है। ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। कई जिले में आंधी और तूफान के साथ बारिश की संभावना है।

 ⁠

इन जिलों में बारिश की संभावना

MP Weather update: निवाड़ी, ग्वालियर, खंडवा, भोपाल, सीहोर, बुरहानपुर, अलीराजपुर, मुरैना, भिंड, खरगोन, दतिया, राजगढ़ में तेज गरज चमक की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही इन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। 1 दर्जन से अधिक जिलों में बारिश आंधी की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग द्वारा आंधी को लेकर अलर्ट जारी किया गया। 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। तापमान में 2 से 4 फीसद की गिरावट रिकॉर्ड की जाएगी। वहीं मध्य प्रदेश के पूर्वी भाग में ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है।

ये भी पढ़ें- अब बिना रिचार्ज के भी मिलेगा इंटरनेट! Reliance Jio का आया धमाकेदार ऑफर, जानें कैसे उठा सकते है इसका फायदा

ये भी पढ़ें- थर्ड जेंडर को आरक्षण देने का विरोध, OBC महासभा फैसले के खिलाफ जल्द करेगी ये काम

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...