MP Weather News: नवरात्रि पर मिलेगी बारिश से राहत!.. कुछ ही जिलों में बरसेंगे बादल, देख लें कैसा रहेगा मौसम का हाल

MP Weather News: मध्यप्रदेश में अभी हल्की बारिश का दौर जारी है। बता दें कि लोकल सिस्टम की सक्रियता के चलते प्रदेश भर में हल्की बारिश हो रही  है।

MP Weather News: नवरात्रि पर मिलेगी बारिश से राहत!.. कुछ ही जिलों में बरसेंगे बादल, देख लें कैसा रहेगा मौसम का हाल

MP weather news/ IBC24

Modified Date: September 21, 2025 / 09:47 am IST
Published Date: September 21, 2025 9:47 am IST
HIGHLIGHTS
  • एमपी में हल्की बारिश का दौर जारी
  • लोकल सिस्टम की सक्रियता के चलते प्रदेश भर में हो रही हल्की बारिश
  • साइक्लोनिक सर्कुलेशन-ट्रफ एक्टिव, ज्यादा असर नहीं

MP Weather News: मध्यप्रदेस में मानसून की वापसी का समय हो चुका है। पर मौसम के मिजाज देखकर ऐसा लग नहीं रहा है। दरअसल प्रदेश में अभी लोकल सिस्टम एक्टिवहै। जिसके चलते कई इलाकों पिछले में कुछ दिनों से बारिश देखी जा रही है। और आज भी मध्यप्रदेस में मौसम काा मिजाज कुछ ऐसा ही रहने वाला है।

एमपी में आज होगी हल्की बारिश

मौसम विभाग की मानें तो, अभी उत्तर-पूर्वी ट्रफ गुजर रही है। वहीं, पूर्वी हिस्से के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) भी एक्टिव है। कुछ जिलों में लोकल सिस्टम के एक्टिव होने से भी बारिश हो रही है। रविवार को भी इन सिस्टम का असर देखने को मिल सकता है। ऐसे में पूरे प्रदेश में हल्की बारिश का यलो अलर्ट है।

MP Weather News: बता दें कि, मध्यप्रदेश में इस समय हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। यह बारिश स्थानीय मौसम प्रणाली (लोकल सिस्टम) की सक्रियता के चलते हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन सक्रिय हैं, लेकिन उनका प्रभाव बहुत अधिक नहीं है। इसी कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों में केवल हल्की बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है, हालांकि मौसम में बदलाव की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

 ⁠

शनिवार को भी हुई थी हल्की बारिश

MP Weather News: देश के 4 राज्यों राजस्थान, पंजाब, गुजरात और हरियाणा से वापसी के बीच मध्यप्रदेश में मानसून जमकर बरस रहा है। कहीं हल्की तो कहीं रिमझिम बारिश हो रही है। हालांकि, प्रदेश से सिर्फ एक ट्रफ ही गुजर रही है, लेकिन लोकल सिस्टम की एक्टिविटी होने की वजह से भी पानी गिर रहा है। शनिवार को मध्यप्रदेश के 25 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई।

read more: Free Fire Max Redeem Codes 21 September 2025: फ्री में मिलेंगे पेट, गन स्किन्स और डायमंड्स? आज के रिडीम कोड्स में छुपा है गेमिंग का खजाना 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।