MP Today Weather Update: आज 3 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश.. IMD ने जारी किया अलर्ट, आप भी देख लें मौसम का हाल

राजधानी भोपाल में कल 4 घंटे में लगभग ढाई इंच बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि, मध्य प्रदेश के बीचो-बीच से गुजरने वाली ट्रफ लाइन के चलते बारिश के संभावनाएं है।

MP Today Weather Update: आज 3 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश.. IMD ने जारी किया अलर्ट, आप भी देख लें मौसम का हाल

Madhya Pradesh Today Weather Update || Image- IBC24 News file

Modified Date: September 18, 2025 / 08:13 am IST
Published Date: September 18, 2025 8:02 am IST
HIGHLIGHTS
  • तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
  • भोपाल-इंदौर में रातभर हुई बारिश
  • 50 से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश

Madhya Pradesh Today Weather Update: भोपाल: दक्षिण और मध्य भारत से विदा हो रहा मानसून अब भी कई राज्यों में मेहरबान नजर आ रहा है। बात करें मध्यप्रदेश की तो यहाँ अब भी मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। बीती रात एमपी के राजधानी भोपाल और इंदौर में जोरदार बारिश हुई है। बात अगर आज की करें तो मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जाहिर करते हुए इस जिलों में के लिए अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में भारी बारिश की आशंका

आईएमडी ने बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्णा जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की सम्भावना जाहिर किया है।

Madhya Pradesh Today Weather Update: इसी तरह सतना, टीकमगढ़, छिंदवाड़ा में हुई तेज बारिश के साथ ही ग्वालियर, नर्मदापुरम, शाजापुर, पांढुर्णा, डिंडौरी, पचमढ़ी, खजुराहो, नौगांव, सीधी समेत जिलों में भी बारिश हुई। मौसम विभाग की ओर से 3 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

 ⁠

इन राज्यों में भी होगी जमकर बारिश

बता दें कि, राजधानी भोपाल में कल 4 घंटे में लगभग ढाई इंच बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि, मध्य प्रदेश के बीचो-बीच से गुजरने वाली ट्रफ लाइन के चलते बारिश के संभावनाएं है। इसी तरह आज भोपाल और जबलपुर संभाग में भी सामान्य बारिश के आसार है। मौसम विभाग की मानें तो अब तक सामान्य से 8% अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि, पूर्वी और पश्चिम मध्य प्रदेश के साथ पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में जोरदार बिर्टिश हो सकती है।

हिमाचल में भी बारिश का कहर जारी

Madhya Pradesh Today Weather Update: बात करें पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश की तो यहां भी हर दिन कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य भर में पिछले 48 घंटों में हुई मूसलाधार बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए एक हाईलेवल बैठक की है।

उन्होंने जान-माल के नुकसान पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को प्रभावित लोगों के लिए राहत अभियान चलाने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों में मंडी जिले के सदर उप-मंडल के निहारी में तीन और पंडोह मोहाल सुमा के पास दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो शख्स लापता हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सितंबर महीने में अब तक राज्य में 136 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। पूरे मानसून सीजन में अब तक 45 प्रतिशत अतिरिक्त बारिश दर्ज की गई है। इस मानसून सीजन में भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन के कारण 417 लोगों की जान जा चुकी है, 45 लोग अभी भी लापता हैं और 4,582 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वर्षा ऋतु के दौरान 15,022 मकान, संस्थान क्षति की सूचना मिली है। इनमें 1502 पूरी तरह क्षतिग्रस्त मकान, 6467 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकान, 6316 क्षतिग्रस्त गौशालाएं तथा 594 क्षतिग्रस्त दुकानें शामिल हैं ।

READ MORE: Uttarpradesh News: दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले शूटर ढेर, पुलिस एनकाउंटर में दोनों बदमाश मिट्टी में मिले…

READ ALSO: Raipur Crime News: रायपुर में लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ मारपीट! मामूली बहस बना खूनी संघर्ष, झगड़े का वीडियो वायरल, 10 पर FIR


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown