Cold Weather Guidelines Child Care / कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया निर्देश / Image Source: Symbolic
MP Weather Update: भोपाल। मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। एक तरफ जहां ठंड ने दस्तक दे दी है तो वहीं, राज्य में अगले सप्ताह लगातार दो दिन पानी गिर सकता है। मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार राज्य में 27 और 28 नवंबर को कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं, जबकि कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है।
बता दें कि बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान के कारण बारिश के आसार बन रहे हैं। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में सोमवार को सुबह हल्की ठंड का असर दिखाई दिया। कई जगहों पर धुंध भी छाई रही। भोपाल में अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री पहुंच गया जबकि दमोह में पारा 33 डिग्री सेल्सियश पर जा पहुंचा।
कहा जा रहा है कि मौसम मंगलवार को भी ऐसा ही रह सकता है। इस बीच नवंबर माह के अंतिम दिनों में प्रदेश में बरसात होने के भी आसार हैं। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 27 व 28 नवंबर को राज्य के पश्चिमी हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है।