Aaj ka mausam: राज्य के कई हिस्सों में झूमकर बरसे बादल, 30 जनवरी तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
इस अवधि के दौरान राज्य भर के कई अन्य स्थानों पर 10 से 20 मिमी बारिश दर्ज की गई।इस बीच बारिश से तापमान में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई।
aaj ka mausam
Rain in many parts of Rajasthan
जयपुर, 29 जनवरी । राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण पिछले 24 घंटे में विभिन्न स्थानों पर 10 से 30 मिलीमीटर (मिमी) वर्षा हुई। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया, ‘‘आज राज्य के अधिकांश भागों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है। बारिश का यह दौर आगामी 24 घंटे तक जारी रहेगा। 30 जनवरी को केवल उत्तर-पूर्वी भाग (जयपुर में भरतपुर संभाग) में ही बारिश होने तथा शेष सभी भागों में मौसम शुष्क रहने की सम्भावना है।’’
read more: मुगल गार्डन का नाम बदलने से क्या दिन-प्रतिदिन की ज्वलंत समस्याएं दूर हो जाएंगी : मायावती
उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा के सहाड़ा, राजसमंद के रेलमगरा, उदयपुर के डबोक, राजसमंद के भीम में आज सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 30 मिमी बारिश दर्ज की गई।
इस अवधि के दौरान राज्य भर के कई अन्य स्थानों पर 10 से 20 मिमी बारिश दर्ज की गई।इस बीच बारिश से तापमान में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार हनुमानगढ़ का संगरिया 1.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा । फतेहपुर में पारा 4.8 डिग्री सेल्सियस तक लुढका।
प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में पिछले 3-4 दिनों से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है।
पिछले 24 घंटों में, राज्य की राजधानी जयपुर में अधिकतम 24.6 और न्यूनतम 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Facebook



