Aaj ka mausam: राज्य के कई हिस्सों में झूमकर बरसे बादल, 30 जनवरी तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

इस अवधि के दौरान राज्य भर के कई अन्य स्थानों पर 10 से 20 मिमी बारिश दर्ज की गई।इस बीच बारिश से तापमान में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई।

Aaj ka mausam: राज्य के कई हिस्सों में झूमकर बरसे बादल, 30 जनवरी तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

aaj ka mausam

Modified Date: January 29, 2023 / 02:29 pm IST
Published Date: January 29, 2023 1:57 pm IST

Rain in many parts of Rajasthan

जयपुर, 29 जनवरी । राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण पिछले 24 घंटे में विभिन्न स्थानों पर 10 से 30 मिलीमीटर (मिमी) वर्षा हुई। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया, ‘‘आज राज्य के अधिकांश भागों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है। बारिश का यह दौर आगामी 24 घंटे तक जारी रहेगा। 30 जनवरी को केवल उत्तर-पूर्वी भाग (जयपुर में भरतपुर संभाग) में ही बारिश होने तथा शेष सभी भागों में मौसम शुष्क रहने की सम्भावना है।’’

read more:  मुगल गार्डन का नाम बदलने से क्या दिन-प्रतिदिन की ज्वलंत समस्याएं दूर हो जाएंगी : मायावती

 ⁠

उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा के सहाड़ा, राजसमंद के रेलमगरा, उदयपुर के डबोक, राजसमंद के भीम में आज सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 30 मिमी बारिश दर्ज की गई।

इस अवधि के दौरान राज्य भर के कई अन्य स्थानों पर 10 से 20 मिमी बारिश दर्ज की गई।इस बीच बारिश से तापमान में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई।

read more:  प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच फिर ढीली-ढाली जैकेट में स्पॉट हुई एक्ट्रेस, इस तरह छिपाते दिखीं अपना टमी! प्रेग्नेंसी ग्लो भी आया नजर

मौसम विभाग के अनुसार हनुमानगढ़ का संगरिया 1.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा । फतेहपुर में पारा 4.8 डिग्री सेल्सियस तक लुढका।

प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में पिछले 3-4 दिनों से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है।

पिछले 24 घंटों में, राज्य की राजधानी जयपुर में अधिकतम 24.6 और न्यूनतम 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com