Weather Update News: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 9 जनवरी तक होगी बारिश! मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, लोगों से की ये अपील
Weather Update News: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 9 जनवरी तक होगी बारिश! मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, लोगों से की ये अपील
Weather Update News/ Image Credit: IBC24 File Image
- उत्तर भारत में गलन वाली ठंड
- 9 जनवरी तक भारी बारिश की संभावना
- तमिलनाडु-पुडुचेरी में चेतावनी
नई दिल्ली: Weather Update News उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां रात तो रात अब दिन में भी लोगों ठंड से परेशान हो गए हैं। पहाड़ों पर बर्फबारी और कोहरे के कारण गलन वाली ठंड पड़ रही है। तो वहीं दूसरी ओर कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, कई हिस्सों में 9 जनवरी तक भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही मौसम विशेषज्ञों ने सभी से सावधानी बरतने की अपील की है।
Tamil Nadu Mein Aaj Ka Mausam, तमिनाडु और पुडुचेरी में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने बताया कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से आने वाले दिनों में तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। बारिश के साथ-साथ रात के तापमान में भी गिरावट आएगी। दक्षिण बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से आने वाले दिनों में तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में रुक-रुक कर हल्की बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ-साथ रात के तापमान में भी गिरावट आएगी।
भारी बारिश के कारण नुकसान
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 7 जनवरी तक तमिलनाडु, पुडुचेरी के तापमान में भी गिरावट की बात कही है। मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु, पुडुचेरी में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट आ सकती है। इससे पहले भी कई जिलों में भारी बारिश हो चुकी है।

Facebook


