बदलेगा मौसम का मिजाज..! आज फिर हो सकती है अफलातून बारिश! कई राज्यों में मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में सामान्य से भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है!Rajasthan Rain Alert| Weather Update
Weather Update Today | Photo Credit: File
Rajasthan Rain Alert : जयपुर। राजस्थान में मानसून झूमकर बरस रहा है। बारिश की मेहरबानी से पूर्वी राजस्थान में तापमापी पारा सामान्य से नीचे आ चुका है। जबकि पश्चिमी राजस्थान गर्मी और उमस से जूझता रहा। मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में सामान्य से भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। बुधवार को राजधानी जयपुर समेत कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई।
Rajasthan Rain Alert : मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा तथा जयपुर, अलवर, धौलपुर और डूंगरपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में भी कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हुई। इस दौरान सर्वाधिक 98 मिलीमीटर बारिश जयपुर तहसील में हुई।
राजधानी जयपुर में बुधवार की शाम को बादलों की गरज के साथ तेज बारिश हुई जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। राजधानी के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया और यातायात बाधित होने से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जयपुर में रुक रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है।
बीते 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक 44.6 डिग्री सेल्सियस तापमान गंगानगर में दर्ज किया गया। मौसम केंद्र के अनुसार, आगामी एक दो दिन जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ मध्यम से तेज बारिश होने तथा एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

Facebook



