Weather Update News: कड़ाके के ठंड के बीच होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने 22 नवंबर तक के लिए जताई संभावना
Weather Update News: कड़ाके के ठंड के बीच होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने 22 नवंबर तक के लिए जताई संभावना
Weather Update News | Photo Credit: IBC24
- दिल्ली-एनसीआर में तापमान गिरने से सर्दी और धुंध बढ़ेगी
- तमिलनाडु और केरल में गरज-चमक के साथ बारिश का दौर रहेगा
- अंडमान-निकोबार और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी
नई दिल्ली: Weather Update News भारत के लगभग सभी देश में बारिश की विदाई हो चुकी है। जिसके बाद गुलाबी ठंड ने लोगों को हाल बेहाल कर दिया है। कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसकी वजह से लोग रात तो रात अब दिन में भी गर्म कपड़े पहन रहे हैं। लेकिन कई राज्यों में अभी भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अब दक्षिण में सर्दी और बारिश का जोर रहेगा।
Weather Update News दिल्ली-एनसीआर में गिरेगा तापमान, सर्दी तेज होगी
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आज सोमवार से मौसम में बदलाव आने वाला है। आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, साथ ही सुबह के समय हल्की धुंध भी दिख सकती है। पिछले 24 घंटों में यहां करीब 12 किमी घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की उम्मीद जताई गई है। पहाड़ों पर बर्फ गिरने की संभावना बन रही है, जिसका असर मैदानी क्षेत्रों तक पहुंच सकता है।
Aaj ka Mausam तमिलनाडु और केरल में रहेगा बारिश का तांडव
वहीं मौसम विभाग ने तमिनाडु और केरल में बारिश की संभावना जताई है। 18 से 22 नवंबर तक तमिलनाडु के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जिसके लिए विभाग ने गरज के साथ झमाझम बरसात का आसार है।
अंडमान निकोबार में मूसलाधार बरसात होगी
मौसम विभाग के अनुसार आंध्र प्रदेश और अंडमान में अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत 17-18 नवंबर को तटीय आंध्र, यनम और रायलसीमा में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि 18 से 21 नवंबर तक अंडमान निकोबार में मूसलाधार बरसात होगी।

Facebook



