All India Forest Sports Meet 2025: देवभूमि में चमके छत्तीसगढ़ के सितारे.. 13वीं बार ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी किया अपने नाम, मिल रही चौतरफा बधाई…

छत्तीसगढ़ ने 12 से 16 नवंबर तक उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित 28वीं ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 13वीं बार ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की।

All India Forest Sports Meet 2025: देवभूमि में चमके छत्तीसगढ़ के सितारे.. 13वीं बार ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी किया अपने नाम, मिल रही चौतरफा बधाई…

All India Forest Sports Meet 2025/ IMAGE SOURCE: ibc24

Modified Date: November 17, 2025 / 02:13 pm IST
Published Date: November 17, 2025 2:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ ने लगातार 13वीं बार ओवरऑल चैंपियनशिप जीती।
  • कुल 150 पदक (74 स्वर्ण, 34 रजत, 42 कांस्य) जीते।
  • टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: निखिल ज़ाल्को और संगीता राजगोपालन।

All India Forest Sports Meet 2025: देहरादून: छत्तीसगढ़ ने 12 से 16 नवंबर तक उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित 28वीं ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 13वीं बार ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की। यह उपलब्धि टीम के अनुशासन, कड़ी मेहनत और खेल भावना का प्रतीक रही।

उत्तराखंड के राज्यपाल वे प्रदान की ट्रॉफी

All India Forest Sports Meet 2025: समापन समारोह में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह और वन मंत्री सुबोध उनियाल ने संयुक्त रूप से ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की। छत्तीसगढ़ की ओर से यह ट्रॉफी सुश्री शालिनी रैना, IFS, प्रभारी APCCF HRD & IT ने ग्रहण की।

 ⁠

छत्तीसगढ़ टीम ने 150 पदक किए अपने नाम

छत्तीसगढ़ टीम में इस बार कुल 253 सदस्य शामिल थे, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में प्रभावशाली प्रदर्शन किया। टीम ने कुल 150 पदक अपने नाम किए, जिनमें 74 स्वर्ण, 34 रजत और 42 कांस्य शामिल हैं। इसके अलावा, टीम ने 37 चौथा स्थान भी प्राप्त किए और कुल 578 अंक जुटाकर पहला स्थान हासिल किया। पहले रनर-अप टीम ने 357 अंक ही जुटाए थे, जिससे छत्तीसगढ़ ने 221 अंकों के स्पष्ट अंतर से बाज़ी मारी।

पुरुष और महिलाओं दोनों ने बिखेरा जलवा

All India Forest Sports Meet 2025: टीम के व्यक्तिगत खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। तैराकी में निखिल ज़ाल्को ने 5 स्वर्ण जीतकर सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार जीता। महिला खिलाड़ियों में संगीता राजगोपालन ने बैडमिंटन और टेनिस में 4 स्वर्ण और 1 रजत जीतकर सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी रही। महिला ओपन वर्ग में थोटा संकीर्तन को 5 स्वर्ण पदक और “गोल्डन गर्ल” का खिताब मिला। पुरुष वेटरन वर्ग में सुखनंदन लाल ध्रुव और महिला वेटरन वर्ग में चारुलता गजपाल ने क्रमशः 5 और 4 स्वर्ण पदक जीतकर अपनी अलग पहचान बनाई। 28वीं ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट की यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ के वन विभाग के लिए एक यादगार और प्रेरणादायक अध्याय बन गई है, जिसमें टीम ने परंपरा और उत्कृष्टता दोनों का नया मानक स्थापित किया।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।