CG Weather News: फिर बदला मौसम का मिजाज, 6 अप्रैल को गरज-चमक के साथ होगी बारिश, विभाग ने जताई संभावना
CG Weather News: फिर बदला मौसम का मिजाज, 6 अप्रैल को गरज-चमक के साथ होगी बारिश, विभाग ने जताई संभावना
CG Weather News | Photo Credit: IBC24
- 6 अप्रैल से छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना।
- रायपुर में अधिकतम तापमान 38°C और न्यूनतम तापमान 26°C रहने का अनुमान।
- छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक बनी।
रायपुर: CG Weather News देश के कई हिस्सों में इस वक्त गर्मी की लहर से लोग परेशान हैं। तापमान इस कदर बढ़ गया है कि लोग उमस और तेज धूप से राहत पाने के लिए बेचैन हो गए हैं। कई राज्यों में सूरज की गर्मी से सड़कें सुनसान हो गई हैं, और लोग घरों से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां मौसम का मिजाज बदला हुआ है। यहां 6 अप्रैल से गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।
CG Weather News मौसम विभाग ने यहां 6 अप्रैल से गरज-चमक के साथ बारिश की की संभावना जताई है। इससे मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा और कुछ हद तक गर्मी से राहत मिल सकती है। वहीं बात करें राजधानी रायपुर की तो शहर में आकाश आंशिक रूप से मेघमय रहेगा। अधिकतम तापमान 38°C और न्यूनतम तापमान 26°C के आसपास रहने की संभावना है।
आपको बता दें कि बीते 24 घंटों में प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। इससे वातावरण में नमी बढ़ी है और मौसम में थोड़ी ठंडक बनी हुई है। वहीं प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.9°C बिलासपुर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.0°C अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया।

Facebook



