CG Weather Update Today: प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, जानें आपके इलाके के मौसम का हाल

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में बीते चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है।

  •  
  • Publish Date - July 9, 2025 / 07:11 AM IST,
    Updated On - July 9, 2025 / 07:11 AM IST

CG Weather Update Today| Image Source: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में पिछले चार दिनों से बारिश का दौर जारी है।
  • रायपुर में लगातार हो रही बारिश के चलते जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है।
  • मौसम विभाग ने आज भी भारी होने का अलर्ट जारी किया है।

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में बीते चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है। पिछले 36 घंटो में प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी जमकर बारिश हुई है। लगातार हो रही बारिश से गर्मी से तो राहत मिल गई है, लेकिन जगह-जगह जलभराव की स्थिति भी निर्मित हो रही है। लगातार हो रही बारिश ने मौसम में ठंडक पैदा कर दी है और नदी-नाले अब उफान पर आ गए हैं। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश भर में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 9th July 2025: ख़त्म हुआ इंतज़ार.. माँ लक्ष्मी की कृपा से होने जा रही है शुरू, दूर होगा पैसों का अभाव, ख़त्म होगा इस राशियों का कर्ज

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट और बाकी क्षेत्रों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा रायगढ़ समेत कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें: Govt Employees Suspended News: बिजली विभाग के 6 कर्मचारी निलंबित.. करंट से हुई थी किसान की दर्दनाक मौत.. मंत्री की कार्रवाई से मचा हड़कंप

रायपुर में भी होगी भारी बारिश

CG Weather Update Today:  राजधानी रायपुर में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया है। इतना ही नहीं खारून नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है। वहीं राजधानी रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं और बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग ने रायपुर में भी जोरदार बारिश होने का अलर्ट जारी किया है और लोगों को घर से निकलने से पहले मौसम की जानकारी लेने की चेतावनी दी है।