Govt Employees Suspended News: बिजली विभाग के 6 कर्मचारी निलंबित.. करंट से हुई थी किसान की दर्दनाक मौत.. मंत्री की कार्रवाई से मचा हड़कंप

हरियाणा के मंत्री ने करंट से किसान की मौत के बाद बिजली कंपनी के छह कर्मचारियों को निलंबित किया

  •  
  • Publish Date - July 8, 2025 / 10:38 PM IST,
    Updated On - July 9, 2025 / 07:13 AM IST

6 employees of the electricity department suspended | Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • करनाल में करंट लगने से किसान की मौत, 6 बिजली कर्मचारी निलंबित।
  • लटके तारों की सूचना के बावजूद कार्रवाई नहीं, ऊर्जा मंत्री ने लिया सख्त फैसला।
  • खेत में पांच फुट ऊंचाई पर लटके थे तार, लापरवाही का स्पष्ट मामला।

6 employees of the electricity department suspended: चंडीगढ़: हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को एक किसान की खेत में करंट लगने से मौत के बाद लापरवाही बरतने के लिए बिजली वितरण कंपनियों के छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया। एक आधिकारिक बयान से यह जानकारी मिली।

Read More: Janjgir-Champa News: निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा, 1 युवक की मौत, एक की हालत गंभीर

बयान के अनुसार, विज ने हाल ही में करनाल के हैबतपुर गांव में एक खेत में करंट लगने से किसान राजेश कुमार की मौत के मामले में कड़ा संज्ञान लिया है। इसमें कहा गया है, ‘‘उन्होंने मोहित (उप मंडल अधिकारी), सुनील (कनिष्ठ अभियंता), दीपक, अजीत, सत्यवान और विकास (लाइनमैन) को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।’’ घटना के संबंध में हाल ही में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

Read Also: Congress MLA on RSS: कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल! स्वतंत्रता संग्राम में RSS की भूमिका को लेकर दिया विवादित बयान; BJP ने किया विरोध 

6 employees of the electricity department suspended: विज ने बताया कि शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार ने इन अधिकारियों को खेत में लटके तारों के बारे में बार-बार सूचित किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके परिणामस्वरूप राजेश कुमार की दुखद मौत हो गई। उन्होंने कहा कि तार जमीन से महज पांच फुट ऊपर लटक रहे थे और कर्मचारियों ने इसे ठीक नहीं किया जो घोर लापरवाही का स्पष्ट मामला है।

प्रश्न 1: किसान की मौत कैसे हुई?

उत्तर: खेत में लटके बिजली के तारों से करंट लगने से किसान की मौत हुई।

प्रश्न 2: कितने अधिकारियों को निलंबित किया गया?

उत्तर: लापरवाही के चलते 6 बिजली विभाग के अधिकारियों को निलंबित किया गया।

प्रश्न 3: शिकायत किसने की थी?

उत्तर: खेत में लटके तारों की शिकायत प्रदीप कुमार ने की थी।

शीर्ष 5 समाचार