(New Kia Seltos 2026 / Image Credit: Kia)
New Kia Seltos 2026: नया साल 2026 ऑटोमोबाइल बाजार के लिए बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि इसकी शुरुआत Kia Seltos के नए जनरेशन मॉडल से होगी। कंपनी 2 जनवरी 2026 को इस SUV को लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च के बाद यह Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara और Tata Nexon को सीधी चुनौती देगी।
नई Kia Seltos की बुकिंग देशभर में 25,000 रुपये में शुरू हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका शुरुआती वेरिएंट मौजूदा मॉडल के आसपास यानी करीब 10.79 लाख रुपये में आ सकता है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत बढ़कर लगभग 20 लाख रुपये तक जा सकती है। जनवरी 2026 के मध्य से इसकी डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
नई जनरेशन Seltos का साइज पहले से ज्यादा बड़ा और चौड़ा हो गया है, जिससे इसका रोड प्रजेंस और दमदार नजर आता है। इसका डिजाइन Kia Telluride से प्रेरित है। फ्रंट में नई ग्रिल, चौकोर हेडलैंप और अपडेटेड LED लाइट्स दी गई हैं। साइड में नए अलॉय व्हील और फ्लश डोर हैंडल, जबकि पीछे नए LED टेललैंप SUV को प्रीमियम लुक देते हैं।
नई Kia Seltos का केबिन पहले से ज्यादा लग्जरी और मॉडर्न बनाया गया है। इसमें बड़ा टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इंजन ऑप्शन पहले जैसे पेट्रोल और डीजल ही रहेंगे, जिनके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।